कविता: दस अवगुण रावण रूपी

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

रावण जले, न जले, इसकी कोई
चिंता फ़िक्र बिलकुल नहीं करना,
पर हमारे अंदर श्रीराम जिंदा रहें,
इसका हर हाल में ध्यान रखना ।

सीता की अग्नि परीक्षा भी तो
सदियों से ली जाती आयी है,
सीताओं को अग्नि परीक्षा देने में
कभी हिचक तक भी नहीं आई है।

देखो ! यह अग्नि परीक्षायें अब
पूरी तरह बंद हो जानी चाहिये,
सीता का दामन पहले जैसा ही,
पाक साफ़ माना जाना चाहिये।

रावण हर साल जलाया जाता है,
और हर साल यूँ ही जलाया जाएगा,
क्योंकि श्रीराम जी ने यह सोचा होगा,
कि अब कोई रावण पैदा नहीं होगा।

पर क्या त्रेता के उस रावण के जल
जाने से रावण अन्य नही पैदा होते हैं,
कलियुग में पैदा रावण भले नहीं हों,
पर शायद हम ही रावण बन जाते हैं।

काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, ईर्ष्या,
स्वार्थ, अहंकार, अन्याय, अमानुषता,
यद्यपि यह कमियाँ रावण में भी थीं,
पर सीता लंका में पूर्ण सुरक्षित थीं।

कलियुग के रावण राम से नहीं डरते हैं,
इस युग के राम त्रेता जैसे राम नहीं हैं,
आदित्य ये दस अवगुण रावण रूपी,
जला डालें तो राम सभी बन सकते हैं।

 

Litreture

नार्वे के भारतीय लेखक के दो लघु कथाओं की समीक्षा

समीक्षक: डॉ ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी प्रेम प्रस्ताव(लघुकथा) कथाकार-सुरेश चंद्र शुक्ल’ शरद आलोक’ समीक्षक- डॉ ऋषि कमार मणि त्रिपाठी लेखक ने ओस्लो के एक चर्च मे मारिया के पति के अंतिम संस्कार के एक दृश्य का वर्णन किया है। किस प्रकार लोग शामिल हुए,फूलों के गुलदस्तों मे संदेश और श्रद्धांजलि देने वालो के नाम लिखे […]

Read More
Litreture

चार लघु कथाओं की समीक्षा

समीक्षक: डॉ ऋषिकुमार मणि त्रिपाठी लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ लघु कथा एक झलक लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ साग्न स्टूडेंट टाउन से मशहूर क्लब सेवेन शहर ओस्लो के मध्य रात ग्यारह बजे आगए। डिस्कोथेक के जीवंन्त संगीत आर्केस्ट्रा सभी नि:शुल्क प्रवेश  मदिरा पीकर अनजान लड़कियो के बांहो मे बाहें डाले रात भर नाचते। मै […]

Read More
Litreture

जल की एक बूंद

जल की एक बूंद करती है सृजन रचती है विश्व को । जल की एक बूंद बनती वंश लोचन सीप मे मोती गजमुक्ता चमकाती आनन । जल की एक बूंद करती है प्राणदान बनती चरणामृत विष्णु पदनख की सुरसरिता पालती विश्व को। जल की एक बूंद ऋषियों का अस्त्र थी नयनो की भाषा बच्चों की […]

Read More