
ऐसा लगता है कि महामारी ने भारत की प्रेमालाप की आदतों को अच्छे के लिए बदल दिया है। अधिक से अधिक भारतीय युवा, यहां तक कि छोटे शहरों में, प्यार और साथ पाने के लिए डेटिंग ऐप्स पर भरोसा कर रहे हैं, एक-दूसरे को जानने के लिए इन-पर्सन डेटिंग पर वीडियो कॉल्स का चयन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार डेटिंग ऐप चलाने वाली कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो शहरों के बाहर इसका उपयोग तेजी से बढ़ा है। अब टिंडर, बम्बल और ट्रूलीमैडली जैसे डेटिंग ऐप के 70% यूजर्स इन्हीं छोटे शहरों के हैं। खासतौर से अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ,चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में यूजर्स की संख्या में अच्छा खासा इजाफा देखा गया है।
अब क्योंकि वर्चुअल डेटिंग लोगों के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है, इसलिये अब ज्यादा से ज्यदा लड़कियां प्लैटफॉर्म पर आ रही हैं। करीब 72% यूजर्स को यह यकीन है कि बिना मिले, ऑनलाइन वर्चुअल दुनिया में उन्हें उनका प्यार मिल सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन डेटिंग की दुनिया का फर्क अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। ऑनलाइन डेटिंग प्लैटफॉर्म पर लोगों का अब धीरे-धीरे भरोसा बढ़ रहा है।
ऑनलाइन डेटिंग सुविधा के लिये लोग अब भुगतान करने के लिये भी तैयार हैं। यह भी संभव है कि महामारी के दौरान क्योंकि बहुत से लोग मेट्रो शहरों को छोड़ होमटाउन लौट आए, इसलिये छोटे शहरों से डेटिंग साइट्स पर यूजर्स की संख्या बढ़ गई है। साल 2021 के दौरान डेटिंग ऐप्स पर ऑनलाइन वीडियो कॉल में 52% की ग्रोथ देखी गई। खासतौर से Tinder पर वीडियो कॉल करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखा गया। ऑनलाइन डेटिंग के मामले में हैदराबाद पहले पायदान पर रहा। इसके बाद चेन्नई और बेंगलुरु का नंबर है। (BNE)