कविता : औषधि होता है सबकी मदद करना

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

केवल गोली, टेबलेट, कैप्सूल या
इंजेक्शन ही औषधि नहीं होते हैं,
रात में जल्दी सोना, ब्रह्ममुहूर्त में
जल्दी उठना औषधि से होते हैं।

रोज़ व्यायाम, ध्यान मनन करना,
योग, प्राणायाम, उपवास करना,
हँसना, हँसाना और खुश रहना भी,
औषधि होता है सबकी मदद करना।

अनुशासित जीवन चर्या, ख़ान पान
शुद्ध रखना, सकारात्मक सोच रखना,
प्रकृति की सुंदरता औषधि होते हैं,
रवि रश्मियों से ऊर्जा प्राप्त करना।

ताज़े फल, फूल, हरी  सब्ज़ी,
दूध, दही, घी व शुद्ध शाकाहारी,
भोजन जीवन जीने के लिए करें,
श्री अन्न, मोटा अनाज खूब खायें।

कविता : आधुनिकता ने ढीट बना डाला है,

वर्तमान में, हर हाल में खुश रहना,
सबसे प्रेमभाव रखना, मित्रता बढ़ाना,
बाज़ार का जंक फ़ूड नहीं ख़ाना,
औषधि होता है चिंता रहित रहना।

नंबर वन होने का चस्का मत पालें,
यह निंदिया में ख़लल डालता है,
नींद नहीं आने पाती है तो आदित्य,
कोई किसी काम का नहीं रह पाता है।

 

Litreture

प्राजक्ता के पौधे या पारिजात का माहात्म्य

वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली कुछ ऐसी हो गई है कि कुछ समय का सुख-शांति पाने के लिए लोग हरीतिमा, वनस्पति और पेड़ पौधों की चाहत में उनकी खोज करते रहते हैं। पेड़ पौधे एक ओर मन को सुकून देते हैं शांति का अनुभव कराते हैं, तो दूसरी ओर पेड़ पौधे तन-मन को स्वस्थ रखने […]

Read More
Litreture

ओशोवाणी: बहुत तेज न दौड़ों, वही मिलेगा जो भाग्य में है

मुल्ला नसरुद्दीन मरता था तो उसने अपने बेटे को कहा कि अब मैं तुझे दो बातें समझा देता हूं। मरने के पहले ही तुझे कह जाता हूं इन्हें ध्यान में रखना। दो बातें हैं। एक आनेस्टी (ईमानदारी) और दूसरी है—विजडम (बुद्धिमानी)। तो, दुकान तू सम्हालेगा, काम तू सम्हालेगा। दुकान पर तखती लगी है आनेस्टी इज […]

Read More
Litreture

हाथी अपनी चाल चलता रहता है,

जब अपने पर भरोसा होता है, जज्बात जीत पाने का होता है, क्योंकि भाग्य साथ दें या ना दे, पर वक्त तो अवश्य बदलता है। रात भर नींद आये या न आये, सपने आते हैं और बदलते हैं, मंज़िल और राहें वही रहती हैं, मंज़िल के राही बदलते रहते हैं। माला रुद्राक्ष की हो या […]

Read More