कविता : आधुनिकता ने ढीट बना डाला है,

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

माता पिता बच्चे का तुतलाना
भी कैसे पूरी तरह समझ लेते हैं,
बच्चा माँगे तोतली बोली में जो,
माता-पिता वह सब लाकर देते हैं।

पिता गोद में ले, कंधे पर बैठाकर
घुमाने बच्चों को ले कर जाता है,
घोड़ा घोड़ी ख़ुद बनकर पीठ पर,
बैठाकर ख़ुद सवारी बन जाता है।

कविता : सम्भाल लेते हैं हमारी हर व्यवस्था

सारी ममता, प्यार और वात्सल्य,
माता पिता से बच्चों को मिलता है,
बदले में किस प्रकार तिरस्कार,
उनको वृद्धावस्था में मिलता है।

बड़े हुये बच्चे जब हर बात पर,
“आप नहीं समझोगे” कह देते हैं,
अपनी बातें जबरन मनवाने को,
प्यार के बोल कड़वे कर देते हैं।

आधुनिकता ने ढीठ बना डाला है,
आज इस बदलते हुये जमाने ने,
आदित्य मात-पिता प्रेम भाव ही,
भुला दिया उल्टे उनको समझाने में।

 

Litreture

प्राजक्ता के पौधे या पारिजात का माहात्म्य

वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली कुछ ऐसी हो गई है कि कुछ समय का सुख-शांति पाने के लिए लोग हरीतिमा, वनस्पति और पेड़ पौधों की चाहत में उनकी खोज करते रहते हैं। पेड़ पौधे एक ओर मन को सुकून देते हैं शांति का अनुभव कराते हैं, तो दूसरी ओर पेड़ पौधे तन-मन को स्वस्थ रखने […]

Read More
Litreture

ओशोवाणी: बहुत तेज न दौड़ों, वही मिलेगा जो भाग्य में है

मुल्ला नसरुद्दीन मरता था तो उसने अपने बेटे को कहा कि अब मैं तुझे दो बातें समझा देता हूं। मरने के पहले ही तुझे कह जाता हूं इन्हें ध्यान में रखना। दो बातें हैं। एक आनेस्टी (ईमानदारी) और दूसरी है—विजडम (बुद्धिमानी)। तो, दुकान तू सम्हालेगा, काम तू सम्हालेगा। दुकान पर तखती लगी है आनेस्टी इज […]

Read More
Litreture

हाथी अपनी चाल चलता रहता है,

जब अपने पर भरोसा होता है, जज्बात जीत पाने का होता है, क्योंकि भाग्य साथ दें या ना दे, पर वक्त तो अवश्य बदलता है। रात भर नींद आये या न आये, सपने आते हैं और बदलते हैं, मंज़िल और राहें वही रहती हैं, मंज़िल के राही बदलते रहते हैं। माला रुद्राक्ष की हो या […]

Read More