परिवार व समाज के अभिन्न अंग- वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा व क़ानून-सरकार का सम-सामयिक मार्गदर्शन व हस्तक्षेप

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

चारि पदारथ करतल जाके।
प्रिय पितु मातु प्राण सम जाके॥

अर्थात् – गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में कहा है कि जो मनुष्य अपने माता- पिता को अपने प्राणों से ज़्यादा प्यार व सम्मान करता है उसे इस संसार में ईश्वर कृपा से सारे सुख उपलब्ध होते हैं। हमारी सरकार ने वरिष्ठ नागरिक विधेयक 2007 को संशोधित करते हुये वृद्ध नागरिकों व अशक्त माता-पिता को अनिवार्य रूप से सहारा देने के लिए संतान व समाज को अनेक तरह से सख़्त हिदायतें दी हैं और उन्हें बाध्य किया है कि वरिष्ठ नागरिकों की हर तरह से उचित देख भाल की जाय व उन्हें संतानों एवं समाज के अन्य युवा वर्ग के द्वारा उचित सम्मान दिया जाय इसके साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार करने व मानसिक प्रताड़ना देने वालों को क़ानून के तहत सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

ज्वलंत प्रश्न यह है कि आख़िर सरकार को क़ानून बदलने व सामाजिक सरोकार में क्यों हस्तक्षेप करना पड़ा ? क्या हमारी सनातन सभ्यता व सांस्कृतिक परम्पराओं का पराभव इसकी वजह है, संयुक्त परिवार धीरे धीरे एकल परिवार में बदलते जा रहे हैं, यह भी वजह है या फिर आज का सामाजिक परिवेश आधुनिकतावाद व भौतिकतावाद की वजह से स्वार्थी व दिग्भ्रमित होता जा रहा है, आजकल की फ़िल्मों में, टेलीविजन सीरियल में व सोसल मीडिया में जो हिंसा, अनैतिकता, खुला यौनाचार व भोंडापन परोसा जा रहा है उसका भी भरपूर कुप्रभाव समाज व संस्कृति पर न केवल पड़ता जा रहा बल्कि बढ़ता जा रहा है और यही सब सम्मिलित कारण हैं कि वरिष्ठ नागरिक, माता-पिता व वृद्ध लोग समाज में तिरस्कृत होते जा रहे हैं।

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु
गुरुर्देवो महेश्वर:।
गुरुर्शाक्षात परब्रह्म
तस्मै श्री गुरुवे नमः॥

हमारी प्राचीन सामाजिक परिवेश की परम्परा में बड़ों को प्रणाम करना, पैर छूना, उनके सामने बिना अनुमति के न बैठना, उनका हर तरह से सम्मान करना हम सबके स्वभाव में व हृदय में प्राकृतिक स्वरूप में मौजूद होता था ख़ासतौर से ग्रामीण परिवेश में, परंतु शहरीकरण व भौतिक आधुनिकीकरण का भूत अपरिचितों की इस भीड़ भाड़ में इन सामाजिक व पुरातन सांस्कृतिक परंपराओं को जाने-अनजाने ह्रास की कुत्सिकता के गर्भ में डुबाता चला गया । आज हम न बुजुर्गों का सम्मान कर पा रहे हैं न उन्हें सहारा दे पा रहे हैं क्योंकि स्वार्थ इतना अंधा हो गया है कि हमें अपनी सीमा और मर्यादा का भी ज्ञान नहीं रहा। आज अपने पिता व पितामह के समान वरिष्ठ ज़नो को भी हम सम्मान देने में अपना खुद का पराभव समझने लगे हैं बल्कि उन वरिष्ठ ज़नो को सम्मान देकर हम कतिपय अपना अपमान समझने लगे हैं बल्कि शायद अपने को छोटा महसूस करने लगे हैं और जाने अनजाने यही सबब उन वृद्ध नागरिकों की प्रताड़ना व तिरस्कार की वर्तमान की सम सामयिक वजह बनता जा रहा है। पर समाज में कदाचित प्रबुद्ध ज़नो व विचारकों का किंचित प्रभाव अभी भी अवशेष है जिसकी वजह से शासन व सरकार को प्रचलित पुराने नियम व क़ानूनों में संशोधन करना वांछनीय हो गया, ताकि सामाजिक ताने-बाने में वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों की सम्मान की प्राचीन परम्परा एक धरोहर के रूप में संजो कर रखी जा सके, और आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि समाज का ध्यान सरकार द्वारा संशोधित इन क़ानूनों का समुचित आदर होगा व हमारी प्राचीन भारतीय परम्परा व संस्कृति का समाज के द्वारा पूर्ण निर्वाह किया जाएगा। फिर भी यह देखा गया है कि इस विधेयक को बने हुये एक साल बीत चुका है परंतु समाज परिवार में इसका कोई प्रभाव किंचित् दिखाई नहीं दे रहा है।

जबकि माना जाता है कि :-

आचार्यो ब्रह्मणो मूर्तिः
पिता मूर्तिः प्रजापतेः।
माता पृथिव्या मूर्तिस्तु
भ्राता स्वो मूर्तिरात्मनः॥

क्योंकि आचार्य ब्रह्मा की मूर्ति, पिता प्रजापति की मूर्ति, माता पृथ्वी की मूर्ति और बड़ा भाई अपनी आत्मा की ही दूसरी मूर्ति है। इनका अपमान करने से देवताओं का अपमान होता है ।बालकों को जन्म देकर उनके पालन में माता पिता को जो कष्ट सहना पड़ता है, उसका बदला सैकड़ों वर्ष सेवा करने पर भी पूरा नहीं हो सकता। आज के समाचार पढ़ने के बाद यह जिज्ञासा हुई कि इस विषय पर कुछ लिखूँ अतः अपने विचार प्रकट तो कर दिए, इसके साथ ही युवा वर्ग से निवेदन है कि इसे अन्यथा न लें, क्योंकि यह कहने का मन हर एक वृद्ध जन को होता है फिर चाहे वह एक सामान्य नागरिक हो या महान राजनेता!

Litreture

चार लघु कथाओं की समीक्षा

समीक्षक: डॉ ऋषिकुमार मणि त्रिपाठी लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ लघु कथा एक झलक लेखक सुरेश शुक्ल ‘शरद आलोक’ साग्न स्टूडेंट टाउन से मशहूर क्लब सेवेन शहर ओस्लो के मध्य रात ग्यारह बजे आगए। डिस्कोथेक के जीवंन्त संगीत आर्केस्ट्रा सभी नि:शुल्क प्रवेश  मदिरा पीकर अनजान लड़कियो के बांहो मे बाहें डाले रात भर नाचते। मै […]

Read More
Litreture

जल की एक बूंद

जल की एक बूंद करती है सृजन रचती है विश्व को । जल की एक बूंद बनती वंश लोचन सीप मे मोती गजमुक्ता चमकाती आनन । जल की एक बूंद करती है प्राणदान बनती चरणामृत विष्णु पदनख की सुरसरिता पालती विश्व को। जल की एक बूंद ऋषियों का अस्त्र थी नयनो की भाषा बच्चों की […]

Read More
Litreture

नारायण जो हर पल रचते नई कहानी

है अनंत आकाश हमारा घर आंगन. मै चिडिया बन उड़ता रहा गगन में सब दिन| अपने तो मिल सके नहीं पूरे जीवन भर, मै सपने मे सबको अपना मान चुका था ||1|| टूट गया भ्रम जब देखी मैने सच्चाई यहां कागजी नावें चलती हर दरिया में | कश्ती कब पानी मे डूबी समझ न पाया, […]

Read More