“आदिपुरुष” फिल्म में “जानकी भारत की बेटी है” को लेकर नेपाल में बवाल, फिल्म को बैन करने की मांग

उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर नेपाल में बैन लगा दिया गया है। काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि संवाद का एक हिस्सा नहीं हटाने तक यह जारी रहेगा। लबताते चलें कि काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ से संवाद का एक हिस्सा नहीं हटाने तक नेपाल की राजधानी में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। महापौर शाह ने बदलाव करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। शाह ने फेसबुक पर लिखा, ‘दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में निहित ‘जानकी भारत की बेटी है’ पंक्ति नेपाल और भारत में नहीं हटाए जाने तक काठमांडू महानगर में किसी भी हिंदी फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

“माता सीता भारत की बेटी हैं”

फिल्म का आज से नेपाल में प्रदर्शन होना है। हालांकि, नेपाल के फिल्म सेंसर बोर्ड ने कहा है कि उसने सीता को भारत की बेटी बताने वाले संवाद को हटाने के बाद ही फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दी है। आदिपुरुष 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है और 16 जून यानी कल ये देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास, भगवान राम और कृति सेनन, सीता के किरदार में हैं। यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। कई भाषाओं में रिलीज होने वाली आदिपुरुष दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3 डी प्रिंट में रिलीज की जाएगी।

बॉक्‍स आफिस पर बंपर ओपनिंग, मेगा हिट हो सकती है फिल्म

फिल्म निर्माता और व्यापार विश्लेषक गिरीश जौहर ने कहा कि आदिपुरुष सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 50 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत कर सकती है। यह एक सच्ची अखिल भारतीय फिल्म है जहां निर्देशक और निर्माता उत्तर से हैं, लेकिन उन्होंने दक्षिण के एक बड़े सितारे को लीड रोल में लिया है। प्रभास की बड़ी फैन फॉलोइंग को देखकर मेरा अनुमान है कि फिल्म हिंदी भाषा में तकरीबन 15-18 करोड़ रुपये की ओपनिंग की होगी और यह मेगा हिट फिल्‍म हो सकती है।

International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More