उत्तराखंड में डॉक्टरों के 287 पदों पर चयन की तैयारी पूरी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड को डॉक्टरों के 287 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को शीघ्र भरने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रस्ताव के अनुसार सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। यह सीमा उस वर्ष की 1 जुलाई के आधार पर मानी जाएगी, जिस वर्ष पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़े

पति की हत्यारान ने उठाया ऐसा कदम कि लोग रह गए सन्न, जानें पूरा मामला

डॉ. रावत ने बताया कि दो माह पूर्व ही सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के 220 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में नियुक्त किया गया, जिससे वहां की स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई हैं।

ये भी पढ़े

बदनीयत भाई को मां ने दी खतरनाक सजा, काट दिया प्राइवेट पार्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न केवल डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है, बल्कि हर जनपद के अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण इलाज, आधुनिक उपकरण और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को सवाड़, चमोली पहुँचे, जहाँ क्षेत्रवासियों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सहभागिताओं के बीच मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों और घोषणाओं को साझा किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]

Read More
Crime News homeslider Uttarakhand

ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन का छापा, किया सील 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद जनपद में संचालित विभिन्न जन सेवा केंद्रों पर की जा रही निरीक्षण एवं छापेमारी कार्रवाई के तहत उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर द्वारा ऋषिकेश, वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के […]

Read More
homeslider Uttarakhand

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने से सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले दो महीने से […]

Read More