ब्लू प्लेनेट एन्वायरनमेंटल सॉल्यूशंस ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया वृक्षारोपण अभियान

ब्लू प्लेनेट एन्वायरनमेंटल सॉल्यूशंस ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया वृक्षारोपण अभियान

और पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

 

 

नई दिल्ली, 06 जून, 2024: एशिया के सबसे बड़े सर्कुलेरिटी एवं सस्टेनेबिलटी सॉल्यूशंस प्रदाताओं में से एक, ब्लू प्लेनेट के कर्मचारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 100 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान के लिए महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। ये पौधे केंद्रीकृत अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, जिसका रखरखाव ब्लू प्लेनेट द्वारा किया जाता है, की परिधि पर हरित पट्टी में, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएनआईडीए), नॉलेज पार्क III, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से लगाए गए। ब्लू प्लेनेट भविष्य में जीएनआईडीए के साथ मिलकर ही इन पौधों की देखभाल भी करेगी ताकि इस हरित पट्टी का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके। अत्यधिक विषम मौसम की घटनाओं में दोहराव और शहरी हरित पट्टियों के लगातार सिकुड़ने की पृष्ठभूमि में इव प्रकार के हरे-भरे स्थानों को तैयार करना इन इलाकों में रहने वाले लोगों को हीटवेव से बचाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां प्रदेश के मुखिया तक ने पेंड लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश वही धौरहरा रेंज में खुलेआम हरे भरे पेंडो का होता रहा सफाया

इस गतिविधि का नेतृतव श्री हर्ष मेहरोत्रा, को-फाउंडर एवं सीईओ, ब्लू प्लेनेट स्किल्स; श्री कपिल मेहरा, जनरल मैनेजर, एचआर; श्री दीपक राज सार, स्ट्रैटेजिक एडवाइज़र, सेल्स एंड मार्केटिंग तथा सुश्री एकता सचदेवा, मार्केटिंग मैनेजर और सुश्री प्रियंका सिंह, सस्टेनेबिलिटी मैनेजर, ब्लू प्लेनेट ग्रुप ने किया। उनके साथ श्री प्रवीण शर्मा, प्लांट प्रभारी, केंद्रीकृत अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, ग्रेटर नोएडा ने किया। प्लांट के उत्साही कर्मचारियों ने भी पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने संकल्प और अपने आसपास हरियाली बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

इसके अलवा, इस मौके पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से सेक्टर गामा 2, ग्रेटर नोएडा में एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। इस नाटक के जरिए दैनिक गतिविधियों में बदलाव लाने और अधिक सस्टेनेबल तथा जिम्मेदार बनने के संदेश को आम जनता तक पहुंचाया गया, ताकि इन दिनों जबकि देश के अधिकांश भागों में गर्मी का प्रकोप जारी है, तब लोगों को अपने पर्यावरण को बचाने के महत्व का अंदाज़ा हो सके। कचरा निस्तारण के समय छंटनी और अधिक जिम्मेदारी का पालन करने के साथ-साथ जल संरक्षण जैसे उपायों का पालन कर अधिक सस्टेनेबल भविष्य के निर्माण में योगदान दिया जा सकता है, और यही वृक्षारोपण अभियान जैसी गतिविधि का संदेश भी है।

 

प्रशांत सिंह, सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ब्लू प्लेनेट एन्वायरनमेंट सॉल्यूशंस, ने कहा, “हम अपनी सभी गतिविधियों में सर्कुलेरिटी और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने पर्यावरण और धरती ग्रह के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी पूरी गंभीरता से लेते हैं, यही कारण है कि हमने अपने पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों की दिशा में लगातार आगे कदम बढ़ाए हैं। पौधारोपण कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता हमारे इन लक्ष्यों को ही अनुरूप हैं जिन पर हम लगातार काम कर रहे हैं। पर्यावरण परिवर्तन और विषम मौसम की घटनाएं अब बार-बार सामने आती हैं, साथ ही, वनों का आकार और शहरों में हरित पट्टी भी घट रही है, ऐसे में यह पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम शहरों में हरे-भरे इलाकों का दायरा बढ़ाएं और साथ ही, लोगों तथा ग्रह पर ग्रीन कवर कम होने के कारण पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी उन्हें दें। ये ग्रीन बेल्ट न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाती हैं बल्कि हमारे शहरों में भी इनके चलते रहन-सहन आसान बनता है।”

Life Style

विश्व पर्यावरण दिवस पर जहां प्रदेश के मुखिया तक ने पेंड लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश वही धौरहरा रेंज में खुलेआम हरे भरे पेंडो का होता रहा सफाया

पर्यावरण बचाओ अभियान को ताक पर रखकर,हरियाली को मिटाने पर तुला  वन विभागव लकड़ी माफिया का गठजोड़ रात के अंधेरे में पेंडो को काटने के बाद मशीनों से जड़ो को निकलवाकर डाल दी जाती है मिट्टी धौरहरा-खीरी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां पर्यावरण प्रेमियों के साथ साथ प्रदेश के मुखिया ने भी पेंड […]

Read More
Lifestyle Uttar Pradesh

केन मां कहे पुकार – टूट रही जीवन की धार आप सब मिलकर मुझे बचाओ: महेश प्रजापति

बांदा, 22 मई 2024 मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन भक्तों के द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि गर्मी का माहौल काफी बढ़ता दिख रहा है जिसके अंतर्गत […]

Read More
Astrology Life Style

मानसिक तनाव की सूचना देते हैं ग्रह

जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता। कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है। वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है। मानसिक तनाव के कारण और उपाय हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए। कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे […]

Read More