धौरहरा तहसील क्षेत्र में 16 केन्द्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा,तैयारी पूरी

8079 परीक्षार्थी दोनों पालियों में कल देंगे परीक्षा

जीआईसी में होगा कांपियों का संकलन

खमरिया/खीरी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल 16 फ़रवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षा करवाने को लेकर यूपी बोर्ड ने धौरहरा तहसील क्षेत्र के 16 स्कूलों का चयन किया है। इन्हीं स्कूलों में छात्र छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देंगे। परीक्षा पारदर्शी व नकल विहीन करवाने के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही स्कूलों में सचल दल भी परीक्षा की सुचिता पर नजर रखेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड के मानकों को पूरा करने वाले तहसील क्षेत्र के 16 इण्टर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है।

जिसमें तहसील क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा,राजकीय बालिका इण्टर कालेज धौरहरा , इंद्र बहादुर इण्टर कालेज ढखेरवा,चेतना मेमोरियल इंटर कालेज नैनापुर, कान्ति देवी इण्टर कालेज लखनपुरवा,शांतिदेवी इण्टर कालेज रमियाबेहड़ ,गायत्री विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमियाबेहड़,आरयूके इण्टर कालेज कफारा,पब्लिक इंटर कालेज ईसानगर,बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया, डाँ.ओझा साकेत इण्टर कालेज हसनपुर कटौली,ऐरा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज खमरिया,श्रीमती चन्द्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज खमरिया,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया,श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज रेहुआ आदि को यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन स्कूलों में तहसील क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

8079 परीक्षार्थी दोनों पालियों में देंगे परीक्षा

धौरहरा क्षेत्र में यूपी बोर्ड द्वारा बनाये गए 16 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इण्टर के 8079 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमें बी.बी.एल.सी इण्टर कालेज में हाईस्कूल के 181 बालक व बालिका 358,इण्टर में छात्र 78 व छात्राएं 440,श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हाईस्कूल मे छात्र 467 छात्राएं 89 व इण्टर में 170 छात्र व छात्राएं 349,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर ईसानगर में हाईस्कूल में छात्र 174 छात्राएं 135 व इण्टर में छात्र 343 छात्राएं 42, सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर महरिया में हाईस्कूल में छात्र 174 छात्राएं 113,इंटर में छात्र 304 व छात्राएं 94,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में हाईस्कूल में छात्र 311 छात्राएं 82, इण्टर में छात्र 327 छात्राएं 34 ,श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में हाईस्कूल के छात्र 251छात्राएं 66 एवं इण्टर में छात्र 50 व छात्राएं 197 समेत अन्य परीक्षा सेंटरों पर कुल 8079 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बाबत राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में 5830 व इण्टर में 2249 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।

जीआईसी धौरहरा में होगा कांपियों का संकलन

तहसील क्षेत्र के धौरहरा कस्बे के राजकीय इण्टर कालेज को बोर्ड परीक्षाओं की कांपियों का संकलन केन्द्र बनाया गया है। जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी 16 परीक्षा केंद्रों की कांपियों का संकलन किया जाएगा। राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा के राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें कल हाईस्कूल व इण्टर के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। कापियों के संकलन के लिए राजकीय इंटर कालेज धौरहरा को तहसील स्तर पर संकलन केंद्र बनाया गया है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है, परीक्षा को नकल विहीन व सुचिता पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकता में है।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More