Center Issued Instructions: कोरोना के एक और नए वैरिएंट ने देश में दी दस्तक, बढ़ने लगे केस, त्योहारी सीजन में बढ़ाई चिंता

भारत में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। ‌‌कई महीनों तक कोरोना महामारी को लेकर देशवासी बेफिक्र हो गए थे। लेकिन पिछले दिनों से इस नए वायरस ने हलचल मचा दी है। ‌देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को कोरोना के मामलों में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया। मंगलवार को देश में लगभग दो हजार नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े हैं। बाजारों में भारी भीड़ है। इन वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड की स्थिति पर बैठक की। इसमें कोविड से जुड़ी सभी सरकारी एजेंसियों के प्रमुख और वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द नए वैरिएंट का पता लगया जाए। इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाई जाए। इसमें कोविड से जुड़ी सभी सरकारी एजेंसियों के प्रमुख और वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि मास्क और कोविड संबंधी सावधानियां देशभर में रखी जाएं। उधर महाराष्ट्र के पुणे में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 का मरीज मिला है। यह जो कि BA.2.75 और BJ.1 का एक री-कॉम्बिन है। BMC ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 के बढ़ते केसों और त्योहारी सीजन के चलते एडवाइजरी जारी कर दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों में में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 429 कोविड केस एक्टिव हैं, जिनमें 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोविड के बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र और केरल ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इन राज्यों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। अगर देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,542 नए केस सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26,449 हैं। वहीं, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,28,913 हो गई है।

National

भारत ने यूएन के आतंकवाद रोधी कोष में दिए 5 लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में 5 लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
National

दुनिया मानती है, आज का भारत आतंकवाद से अलग तरीके से निपटता है: जयशंकर

नई दिल्ली। दुनिया मानती है कि आज का भारत आतंकवाद से बहुत अलग तरीके से निपटता है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को यहां हंसराज कॉलेज में आयोजित ‘विकसित भारत 2047’ कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा भारत की छवि मित्रवत, लेकिन निष्पक्ष है, अगर आप आतंकवाद जैसी चुनौती को देखें, तो […]

Read More
National

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी लोगों के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन दोहराया

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष को खत्म करने को लेकर दो-राज्य समाधान के अपने समर्थन को दोहराया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में टू-स्टेट सॉल्यूशन की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें फिलिस्तीनी लोगों के लिए इजरायल की सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीमाओं के […]

Read More