गोरखपुर में यहां सजती है ‘गे’ मंडी, रईस और छात्र भी शौकीन, पुलिस बोली- रोक तभी संभव जब शौकीन सोचें

  • तमाम बड़े नेता, अधिकारी, बिजनेसमैन और रईस लोग ‘नौका विहार’ टहलने के नाम पर करने आते है ‘गंदा खेल’

गोरखपुर । दिन में वाहनों की आवाजाही और रात का अंधेरा होते ही गोरखपुर की धड़कन बन चुके नौका विहार से कूड़ाघाट वाले रोड पर लगती है एक ऐसी मंडी, जो सैंकड़ों युवाओं को अंधेरे में धकेल रही है। ये काला धंधा पिछले कुछ महिनों से यहां बिना किसी डर के लगातार यूं ही चलता आ रहा है। हैरत की बात ये है कि ये सब होता है पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर। हम बात कर रहे हैं गोरखपुर नौका विहार की। कैन्ट पुलिस चौकी क्षेत्र के चौकी रामगढ़ ताल एरिया में रात होते ही किन्नरों के वेश में ‘गे’ लड़कों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो जाता है, जो लड़कियों की तरह सज धजकर ऐसे लड़कों को अपनी और आकर्षित कर फंसाता है जो अपनी हवस की आग बुझाने के लिए ऐसे ही ‘जुगाड़’ की तलाश में भटक रहे होते हैं। फिर यहां खुलेआम होता है गंदगी को खुला खेल। ये ‘गे’ गिरोह उनकी जरूरतें पूरी करके पैसा वसूल करता है। ये गिरोह यहां पिछले आठ दस महिने से ये काला धंधा करता आ रहा है।

सरकारी जमीन पर नंगा खेल

दरअसल जिस जगह ये काम होता है वहां नगर निगम गोरखपुर की खाली जमीन है। पहले यहां चारदिवारी थी, लेकिन बाईपास रोड बनने की वजह से दीवार को तोड़ दिया गया था। दोबारा दीवार ना बनाए जाने के कारण ये जगह खुली है। आड़ के नाम पर यहां कुछ पेड़ों के छुरमूट और टूटी हुई दीवार है।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विशेष

सैंकड़ों की संख्या में कंडोम

इस काले और गंदे धंधे की गवाही यहां सैंकड़ों की संख्या में पड़े कंडोम हैं। सूत्रों ने बताया कि रोज सुबह यहां हर तरफ कंडोम ही कंडोम बिखरे पड़े मिलते हैं। इस बात की गवाही यहां खींची गई फोटो भी दे रही है कि रात के अंधेरे में यहां क्या होता है।

नेता, रईस और छात्र भी इनके ‘शौकीन’

सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बाद ये लोग यहां डेरा डाल लेते हैं और देर रात में तकरीबन एक-डेढ़ बजे जाते हैं। इस दौरान यहां एक से बढ़कर एक महंगी कारों में युवक और उम्रदराज लोग और छोटी उम्र के लड़के आते रहते हैं। वो भी इनके जबरदस्त शौकीन हैं। इस व्यक्ति का बयान समाज के उस घिनौने चेहरे को भी उजागर कर रहा है जो बहुत घातक है।

बिजनौर और लखनऊ जेल की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की खोली पोल

पुलिस चौकी के बराबर में चल रहा है ‘गंदा धंधा’

इस मामले में हैरत की बात ये है कि ये काला धंधा कैन्ट थाने के रामगढ़ पुलिस से महज सौ मीटर की दूरी पर होता है। लेकिन इस चौकी की पुलिस इनपर इसलिए हाथ नहीं डालती क्योंकि इस खेल में तमाम बड़े नेता, अधिकारी, बिजनेसमैन और रईस लोग ‘नौका विहार’ के नाम पर ‘गंदा खेल’ खेलने आते है। इस संबंध में जब पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई की जाती है और इन्हें हटाया जाता है लेकिन कुछ टाइम बाद ये फिर डेरा जमा लेते हैं। वह यह भी कहते हैं कि ये तो उन लोगों को सोचना चाहिए जो इनकी सेवा लेने यहां आते हैं। वो आना छोड़ दें तो यह गैंग खुद ही यहां आना छोड़ देगा।

‘गुंडई’ और ‘नशाखोरी’ से भी है इस गैंग का नाता

सूत्र बताते हैं कि ये गैंग गुंडई और नशाखोरी में भी कम नहीं है। आए दिन ये लोग यहां नशा करते है और इनके पास आने वाले अपने ग्राहकों से लड़ते-झगड़ते और मारपीट करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं कोई अगर इन्हें कम पैसे देता है तो ये उसका मोबाइल, पर्स आदि सब छीन लेते हैं और मारपीट करके भगा देते हैं। सोमवार रात भी इन लोगों ने एक युवक को स्कूटी समेत नाले में धक्का दे दिया। लोगों का कहना है कि ये सब पुलिस की मिलीभगत से ही चल रहा हैं। पुलिस को भी ये लोग हिस्सा देते हैं।

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
Analysis homeslider West Bengal

2026 में ममता को छोड़ मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहते हैं मुसलमान

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक परिदृश्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जहां 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। यह वोट बैंक अब किसी एक नेता या पार्टी की गुलामी करने के बजाय अपनी शर्तें पेश कर रहा है और अपने हितों के अनुसार चुनाव लड़ने-हरने का […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More