- सुसाइड नोट में लिखा सूदखोरों से तंग आकर उठाया कदम
- जनपद शाहजहांपुर जिले में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। कोई कर्ज से परेशान, कोई घरेलू कलह से तंग तो कोई ब्याज पर रूपए लेने के बाद सूदखोरों से आजिज होकर खुद तो जान देते हैं साथ ही परिवार को भी खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शाहजहांपुर जिले के दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले 36 वर्षीय सचिन ग्रोवर 34 वर्षीय पत्नी शिवांगी ने अपने चार वर्षीय मासूम बच्चे फतेह को लेकर जहरीला पदार्थ खिलाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह सूदखोरों से तंग आकर यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मोहनगंज के संकट मोचन मंदिर के पास स्थित पानीपत हैंडलूम के कारोबारी सचिन ग्रोवर पत्नी शिवांगी और बेटे फतेह के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात उसी मकान में रहने वाली उनकी भाभी ज्योति से मोबाइल फोन का चार्जर मांगने नीचे आए थे। बुधवार को बड़े भाई मोहित के बेटे का नामकरण होना था उस प्रोग्राम में सबको शामिल होने जाना था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह सचिन के नीचे न आने पर मां सीमा ने बेटे-बहू को आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर वह मकान की ऊपरी मंजिल पर गईं तो वहां का मंजर देख दंग रह गई। देखा कि दंपति का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था और मासूम बच्चे फतेह का शव बेड पर पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की पता चला कि सूदखोरों से तंग आकर सचिन ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
