भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता,

  • साफ-सफाई सुनिश्चित करने का कायाकल्प अभियान अनवरत जारी
  • पटाखों के विना दीपावली मनायें जाने के प्रण के साथ कार्यक्रम का समापन

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। भारत सरकार ने सार्वजनिक स्वच्छता के लिए 15 मई 2015 को एक राष्ट्रीय पहल ‘कायाकल्प’ शुरू की थी। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में उन जिला अस्पतालों, उप-विभागीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को मान्यता दी गई थीऔर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने उच्च स्तर की स्वच्छता, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण हासिल किया है।

कायाकल्प न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को नया रूप देने में सक्षम है, बल्कि जनता के व्यवहार में सुधार लाने में भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाला गया है। इसी क्रम में लोक बंधु राज नारायण सयुंक्त चिकित्सालय लखनऊ ने अपने नजदीकी समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की पहल की, बीमारियों के उपचार से अधिक उनके बचाव पर ध्यान देने का उद्देश्यपूर्क में उच्च प्राथमिक विद्यालय आलम बाग नगर क्षेत्र जोन एक लखनऊ में हाथ धोने के तरीके और उपयोगिता विषय पर कार्यक्रम किया गया, लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बच्चों को वाद-संवाद के द्वारा बच्चों को अच्छी और बुरी आदतों के बारे में अवगत कराया, साथ में एक अच्छी आदत अपनाने और एक बुरी आदत का परित्याग करने के लिए शपथ दिलाई।

श्रीमती अंजना पांडे जो की लोक बंधु अस्पताल की इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स भी है, बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके के बारे में वाद-संवाद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने लोक बंधु द्वारा आयोजित इन सभी कार्यक्रमों में उत्साह से हिस्सा लिया, प्रधानाध्यापक जी ने अनुशासन, उपस्थिति और कक्षा में प्रदर्शन के मानकों के आधार पर बच्चों को चयनित कर चिकित्सा अधीक्षक जी द्वारा पुरस्कृत किया। चिकित्सालय प्रबंधक धनंजय प्रताप जी ने कार्यक्रम में उनके उत्साह को देखते हुए बच्चों को उपहार दिए और दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त कीं, प्रधान अध्यापिका श्रीमती.सुषमा सिंह जी के सफल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफल रहा, सभी शिक्षकों और कर्मचारियों एवं बच्चों ने लोक बंधु प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

प्रदूषण से होने वाले नुकसान एवं बचाव पर चर्चा

दिल्ली में जो आज कल वायु प्रदूषण का हाल है, जिससे दैनिक जीवन में जानवरों और मानव स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को बचाना कितना कठिन हो रहा है  इससे आप अनिभिज्ञ तो नहीं है, दीपावली में होने वाले अतिशब्दों से यह प्रदूषण दो से तीन गुना बढ़ जाता है और जहरीले पदार्थ एवं गैसें बातावरण में घुल जाती हैं जो बहुत ही हानिकारक हैं, इसके बारे में लोक बंधु राज नारायण के चिकित्सा अधीक्षक ने पूरे विद्यालय को जागरूक किया और एक अच्छी आदत डालने और पटाखों के बिना दीपावली  मनाए  जाने के प्रण के साथ   कार्यक्रम का समापन किया।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More