
- प्रमुख सचिव कारागार ने जारी किया आदेश
- जेल विभाग के पदावनत अफसर का मामला
आरके यादव
लखनऊ। छह माह की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार पदावनत DIG जेल की DIG के पद पर बहाली के साथ तैनाती दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्यपाल की संस्तुति के बाद प्रमुख सचिव कारागार ने उच्च न्यायालय के पदावनत के मामले में रोक संबंधी आदेश के अनुपालन में DIG को प्रभार संभालने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में प्रमुख सचिव कारागार ने पदावनत DIG को DIG मुख्यालय में पदभार ग्रहण करा दिया है। यह अलग बात है कि अभी तक उन्हें कोई प्रभार नहीं दिया गया है।
बीती 28 फरवरी 2023 को प्रयागराज जेल परिक्षेत्र में तैनात DIG शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को शासन ने पदावनत किये जाने का आदेश जारी किया। इस आदेश में कहा गया कि DIG जेल शैलेंद्र मैत्रेय को चयन वर्ष-2019-20 में विभागीय चयन समिति द्वारा अनुपयुक्त श्रेणी में वर्गीकृत किया गया। शासन ने हवाला दिया कि जिला कारागार बस्ती में तैनाती के दौरान DM व SP के निरीक्षण के दौरान जेल से भारी मात्रा में अवैध वस्तुओं की बरामद हुई थी। इस मामले में शासन ने उनके विरुद्ध तीन वेतनवृद्धियां रोके जाने एवं परिनिंदा का दंड दिया गया। इस आदेश के विरुद्ध वह न्यायालय की शरण में गए। DIG शैलेंद्र मैत्रेय पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने शासन को गुमराह कर प्रोन्नति प्राप्त कर ली।
इस मामले में उन्हें शासन ने पदावनत कर दिया था। इस पदावनत आदेश के खिलाफ पीडि़त जेल अफसर उच्च न्यायालय की शरण में गया। न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई के बाद आदेश जारी किया। इस आदेश में DIG जेल के पदावनत के आदेश पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी। बता दें, सात जुलाई को जारी न्यायालय के आदेश के बावजूद शासन ने पदावतन DIG को प्रभार संभालने नहीं दिया गया। उन्हें कहा गया कि न्यायालय के रोक के आदेश को शासन को भेजने की बात कहकर वापस का दिया गया।
इसके बाद पदावतन DIG ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना को वाद दाखिल किया। इस अवमानना के मामले में न्यायालय ने प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह को DIG जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को बतौर DIG पद पर प्रभार संभालने का आदेश जारी कर दिया। प्रमुख सचिव कारागार ने यह निर्देश राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद जारी किया है। उधर इस संबंध में जब जेल मुख्यालय के DIG ने शैलेंद्र कुमार मैत्रेय के DIG पद पर प्रभार ग्रहण करने की पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि जल्दी ही उनकी तैनाती कर दी जाएगी।