- टक्कर लगते ही आटो के परखच्चे उड़े, तीन लोगों की मौत, चार घायल
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सूबे में सड़क पर दौड़ रहे बेलगाम वाहनों का आतंक थम नहीं रहा है। उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मकूर गांव के पास तेज रफ्तार डंफर ने आटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आटो में सवार तीन लोगों की कुचल कर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना डंपर चालक की लापरवाही से हुई थी। डंपर बहुत तेज रफ्तार था, जिससे ऑटो चालक को संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर लगने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण के पहुंचने के पहले ही डंपर चालक भाग निकला। लोगों ने किसी तरह ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
इसी बीच पहुंची पुलिस टीम ने चार घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजवाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया कि दुर्घटना शनिवार तड़के मकूर गांव के पास हुई थी। प्रथमदृष्ट्या डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है जो मौके से भाग निकला है। फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में घायल और मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।
