रीढ़ की बीमारी का सुरक्षित और बेहतर इलाज माइक्रोस्कोपिक Spine सर्जरी’

  • स्लिप डिस्क, नस दबना, और कमर दर्द व रीढ़ के दर्द में बहुत फायदेमंद है ये सर्जरी

नया लुक ब्यूरो

लखनऊ। बढ़ते फास्ट फूड कल्चर और तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी ने आदमी की दुश्ववारियां बढ़ा दी है। बढ़ी संख्या में लोग दमें स्लिप डिस्क, नस दबना, और कमर दर्द जैसी समस्याओं से परेशान है। दिलच्सप बात तो यह है कि इसमें युवाओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है। जब तक लोग इस बीमारी को समझ पाते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और दवाओं से ठीक होने में काफी लंबा समय लगता है और यह महंगा भी होता है। ऐसे में सर्जरी ही स्थायी समाधान होता है और इसमें भी माइक्रोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी पारंपरिक सर्जरी की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित होती है।

राजधानी के शहीद पथ के पास माइक्रोस्कोपिक आर्थोस्पाइन क्लीनिक के प्रख्यात सर्जन डा.आयुष गुप्ता ने बताते हैं कि Microscopic TLIF (Transforaminal Lumbar Interbody Fusion) Surgery इस बीमारी का स्थायी इलाज है। वे कहते हैं कि यह तकनीक पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सुरक्षित होती है। डा.गुप्ता विस्तार से जानकारी देते हुए बताते हैं कि माइक्रोस्कोफिक सर्जरी में बड़ा चीरा नहीं होता है मजह एक छोटे सा चीरे लगया जाता है जिसमें रक्तस्राव न के बराबर होता है। इस सर्जरी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस सर्जरी में रिकवरी बहुत तेज होती है और आपरेशन के कुछ दिनों बाद ही मरीज जल्दी अपने सामान्य कामकाज पर लौट सकता है।

डा. आयुष बताते हैं कि माइक्रोस्कोप की सहायता से सर्जरी करने से सटीकता बढ़ती है और नतीजे बहुत बेहतर होते हैं। वे कहते हैं कि अगर किसी को लगातार कमर या पैरों में दर्द, सुन्नपन, या नस दबने से दिक्कत है तो यह सर्जरी ऐसे मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। वे कहते हैं कि अत्याधुनिक माइक्रोस्कोपिक सर्जरी के साथ तकलीफ और दर्द मुक्त जीवन की और कदम बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा Ortho Spine सर्जरी रीढ़ की बीमारियों के इलाज की भी सबसे अत्याधुनिक और सुरक्षित तकनीक है।

Health Lifestyle

दाद मर्दन: सुनहरे फूलों वाला चमत्कारी पौधा

दाद-खाज-फंगल इन्फेक्शन का रामबाण, आयुष मंत्रालय भी मानता है ‘प्रकृति का अनमोल उपहार’  भारत की मिट्टी में उगने वाला सुनहरा-पीला फूलों वाला पौधा ‘दाद मर्दन’ (वैज्ञानिक नाम: Cassia alata) सदियों से त्वचा रोगों का सबसे भरोसेमंद इलाज रहा है। आयुष मंत्रालय इसे “प्रकृति का अनमोल उपहार” कहता है। गांवों में ‘कैंडल बुश’ या ‘रिंगवर्म बुश’ […]

Read More
Health homeslider Lifestyle

रात को सोने से पहले सिर्फ 2 इलायची खाएं, फिर देखें कमाल

इलायची सिर्फ मसाला नहीं, एक छोटा-सा सुपरफूड है। रात में सोने से ठीक पहले 2 हरी इलायची अच्छे से चबाकर खाएं और ऊपर से एक गिलास हल्का गुनगुना पानी पी लें। 15-20 दिन लगातार करने से शरीर को ये कमाल के फायदे मिलते हैं: गहरी और सुकून भरी नींद इलायची में मेलाटोनिन बूस्ट करने वाले […]

Read More
Health

रोज सुबह भीगे हुए चने खाने से मिलते हैं ये 7 गजब के फायदे

वजन से लेकर दिल तक सब रहता है फिट भारतीय घरों में सदियों से चना एक खास जगह रखता है। खासकर काले चने को रात भर भिगोकर सुबह खाली पेट खाने की परंपरा आज भी लाखों लोग निभाते हैं। यह कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि विज्ञान भी इसकी ताकत को मानता है। काले चने में प्रोटीन, […]

Read More