- दो मासूमों को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी मरा और पत्नी सहित दो बेटियों की जान चली गई
- राम गांव थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र स्थित निंददूरपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह सबकुछ ठीक रहा कि अचानक वहां चारों ओर चीख-पुकार मच गई। किसान विजय कुमार मौर्या गांव के ही रहने वाले लक्ष्मी राम यादव के 14 वर्षीय बेटे सूरज यादव व ओमप्रकाश वर्मा के 13 वर्षीय बेटे सनी वर्मा तथा 15 वर्षीय किशन को घर बुलाया। थोड़ी देर बाद किशन खेत में लगे पेड़ की टहनी काटने के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद सूरज और सनी घर जाने की बात कही कि विजय कुमार मौर्या के सिर पर खून सवार हो। उसका ग़ुस्सा देख मासूम बच्चे कुछ बोलने वाले थे कि खूनी विजय ने धारदार हथियार हमला कर दोनों को मौत की नींद सुला दिया।
इसके बाद बेखौफ विजय कुमार मौर्या ने अपने घर में आग लगा दी। आग लगते ही पूरा घर धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों के बीच से बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार गूंजने लगी। भयानक आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन दो मासूमों की जान लेने वाला विजय कुमार मौर्या खुद मरा और आग की चपेट में आकर उसकी पत्नी धीरज कुमारी, आठ वर्षीय प्रियांशी व छह वर्षीय रियांशी की झुलसकर मौत हो गई। यही नहीं आग की चपेट में आकर घर में बंधे चार अनबोलता जानवर भी जलकर राख हो गए।
दो परिवारों के दो मासूमों का खून बहाने वाले खुद के घर में आग लगाने वाला विजय कुमार मौर्या विक्षिप्त था या फिर मनबढ़ था।
टेपरहा गांव में यह चर्चा जोरों पर है। कोई भी ग्रामीण यह मानने को तैयार नहीं हैं कि सुबह तक वह ठीक-ठाक था अचानक उसके ऊपर कैसे खून सवार हो गया।
इस मामले एसपी बहराइच राम नयन सिंह का कहना है कि जांच-पड़ताल में प्रथम दृष्टया विजय कुमार मौर्या का दिमागी संतुलन ठीक नहीं बताया जा रहा है। वहीं जानकार बताते हैं कि सूरज और सनी की हत्या करने के बाद वह पहले भागने की फिराक में था, लेकिन सलाखों के पीछे जाने की डर से यह कदम उठाया कि रहूंगा तो जेल होगी। नतीजतन खुद गया साथ में पांच जिन्दगियां भी ले गया। वह दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर खुद और पत्नी सहित दो बेटियों को आग के हवाले किया फिलहाल पुलिस ऐसे ही कई सवालों का जवाब जानने के लिए कई पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
सदमे में हैं ग्रामीण और दो मासूमों के परिवार
निंददूरपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार को दो मासूमों की बेरहमी से हुई हत्या और कातिल द्वारा खुद को और पत्नी सहित दो बेटियों को आग के हवाले किया तो वह मंजर देख ग्रामीण सहमें हुए हैं। जिस गांव में हर समय चहल-पहल रहा करती थी आज उसी गांव की गलियों में मातम छाया हुआ है। खून देख हर कोई दहशत में है और सब की जुबान पर एक ही चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर विजय को क्या मिला यह सब करके।
