रंग लायी जयशंकर की मालदीव यात्रा: मालदीव ने UNSC में “भारत” की उम्मीदवारी का किया समर्थन

शाश्वत तिवारी


भारत की मजबूत विदेश नीति की वजह से आज विश्व में भारत को उगते सूरज की तरह देखा जा रहा है। अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ्रांस, मिस्र और लगभग सभी देश भारत का अलग-अलग मंचों पर समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मालदीव ने भी यूएनएससी में अस्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। भारत को ये समर्थन देने का फैसला 18 और 19 जनवरी को विदेश मंत्री एसo जयशंकर की मालदीव यात्रा के बाद लिया गया है।  जून 2027 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 21वें सत्र के दौरान यूएनएससी की एक गैर-स्थायी सीट पर चुनाव होना है, जिसमे मालदीव सरकार ने भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।

विदेश मंत्री एसo जयशंकर की मालदीव यात्रा के बाद मालदीव सरकार ने 2028-2029 की अवधि के लिए यूएनएससी में अस्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला लिया है। मालदीव के विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। भारत यूएन चार्टर में निहित मूल्यों और सिद्धांतों का भी प्रबल समर्थक रहा है। मालदीव सरकार को भरोसा है कि भारत यूएन सुरक्षा परिषद में सभी विकासशील देशों की आवाज बनेगा और आने वाले वर्षों में शांति और सुरक्षा पर वैश्विक संवाद में सार्थक योगदान देना जारी रखेगा।

मालदीव में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया है कि हम 2028-29 के लिए UNSC की अस्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के निर्णय के लिए मालदीव सरकार को धन्यवाद देते हैं। यह हमारी मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी सहयोग और समन्वय की गहरी जड़ें वाली परंपरा को दर्शाता है।  मालदीव की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की थी। साथ ही विदेश मामलों के मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की थी। इस दौरान भारत और मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए द्विपक्षीय विकास सहयोग से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर मालदीव के राष्ट्रपति के साथ हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा विकास परियोजना के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। यह परियोजना दोनों देशों के लोगों को एक साथ लाएगी।

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More