अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले नेता थे स्व.हर्षवर्धन, विरेन्द्र चौधरी

गरीबों मजलूमों के रहनुमा हर्षवर्धन की मनाई गई सातवीं पुण्य तिथि

सुमित मोहन श्रीवास्तव

महराजगंज। जिले के जुझारू और संघर्ष शील नेता की शिनाख्त रहे पूर्व सांसद स्व.हर्षवर्धन की सातवीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्वी यूपी से उमड़े उनके हजारों शुभचिंतकों ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनसे जुड़े ढेर सारे संस्मरणों को साझा किया। फरेंदा के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने स्व.हर्षवर्धन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने स्व.नेता की पुण्यतिथि मनाते हुए अपार कष्ट हो रहा है कि आज कुशासन, चहुंओर व्यापत भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी आदि मामलों से जनमानस बेहाल है तब इस सबके खिलाफ संसद से सड़क तक लड़ने वाला हमारा रहनुमा हमारे बीच नहीं है। उन्होंने कहा हमारी और हम सबकी अपने नेता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी बेटी और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को जिताकर संसद में भेजने का काम करें।

उन्होंने कहा कि जुझारू पन और संघर्ष शीलता में वे नेता जी से जरा भी कम नहीं है,यह आप सभी लोग टीवी पर रोज देखते होंगे, जब इनके संवाद, तर्क और तथ्यों से सत्ता पक्ष के प्रवक्ताओं की घिग्घी बंध जाती है। विधायक चौधरी ने कहा यूं तो हम सभी चाहते हैं कि सुप्रिया जी हमेशा हम सबके बीच रहें लेकिन चूंकि हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी ने इन्हें ऐसी जिम्मेदारी सौंप दी है जिस नाते इनका दिल्ली में रहना जरूरी हो गया। फिर भी महराजगंज और आप सबसे इनके लगाव का सबूत यह है कि ये जब भी किसी डिबेट में होती हैं, यह कहने से नहीं चूकती कि वे यूपी के महराजगंज जिले से हैं। इसके पहले पत्रकार यशोदा श्रीवास्तव ने स्व.हर्षवर्धन के जुझारू पन और जनसरोकार की लड़ाई के कुछ संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे चाहे विधायक व एमपी न रहे हों,थाने के दरोगा से लेकर जिले के एसपी और कलेक्टर हर्षवर्धन का नाम सुनकर कांप उठते थे।
गोरखपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने स्व.हर्षवर्धन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कुशीनगर जिले से आए धनंजय सिंह पहलवान, अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद, महराजगंज के जिला अध्यक्ष शरद सिंह बबलू, नौतनवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख अबरार इराकी, पूर्व चेयरमैन जय प्रकाश लाल, एडवोकेट अरविंद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष झिनकू चौधरी, ज्ञान पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह,रामबहाल सहित अन्य कई लोगों ने स्व.हर्षवर्धन के बारे अपने अपने संस्मरण सुनाए और अपना विचार व्यक्त किया।
अंत में स्व.हर्षवर्धन की पुत्री कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लोगों का अभिवादन करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे अपने पापा की तरह शायद न बन पाएं लेकिन उनकी ही तरह लोगों के काम आने की पूरी कोशिश करूंगी। हमारे प्रयासों में आप सभी का सहयोग मेरे अपनों से भी बढ़कर होगा। पार्टी के कामों की व्यस्तताओं के चलते आपके बीच शरीर से भले ही कम उपस्थिति हो पाती हूं लेकिन मेरा एक एक सांस आप को समर्पित है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र ने किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन जी के परिवार के सदस्य रक्खू काका, वरिष्ठ पत्रकार आनंद वर्धन सिंह,यश वर्धन सिंह आदि के अलावा उनके पारिवारिक सदस्य सरीखे राम प्यारे प्रसाद, पत्रकार सुदेश मोहन, पत्रकार रवि श्रीवास्तव, पत्रकार विश्नुदेव त्रिपाठी,पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता,हरीश चंद भारती,अशोक चौरसिया,डा.रामनरायन प्रसाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद गुप्ता सहित तमाम शुभचिंतक उपस्थित रहे।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More