- दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बारोहिया ढाला में शनिवार को खाद तस्करी की खबर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदी निवासी पत्रकार धर्मेंद्र कुमार कसोधन पुत्र रामसवारे कसौधन को सूचना मिली थी कि बारोहिया ढाला के पास बड़े पैमाने पर डीएपी खाद की अवैध तस्करी हो रही है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पत्रकार ने सिंह खाद भंडार के पास सड़क पर खड़ी दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों में खाद की अवैध आवाजाही देखी।
ये भी पढ़े
उन्होंने घटनास्थल के दृश्य अपने कैमरे में कैद करने शुरू किए, तभी दुकान मालिक अनिल सिंह पुत्र परशुराम वहां पहुंच गए। आरोप है कि अनिल सिंह ने पत्रकार पर हमला कर उन्हें जबरन दुकान की ओर खींचा। इसी दौरान अनिल सिंह के पिता परशुराम, पत्नी राधिका और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर पत्रकार की पिटाई की तथा जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौज करते हुए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़े
पत्रकार धर्मेंद्र किसी तरह अपनी जान बचाकर निचलौल थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार की पिटाई को लेकर जिले भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने कहा कि इस घटना में जो लोग शामिल हैं प्रशासन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और उनका खाद की दूकान का लाइसेंस तुरंत रद्द करे।
