महिला आरक्षण विधेयक को अभी लागू किया जाना चाहिए: राहुल

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और महिला आरक्षण को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मांग की है देश में जातिगत जनगणना कराये जाने और महिलाओं के लिए लाये गये 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को अभी लागू किया जाना चाहिए। राहुल गांधी शनिवार को यहां राजस्थान कांग्रेस के नये भवन के शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि ये बब्बर शेर शांति से बैठे हुए है, यह नफरत का बाजार नहीं है यह मोहब्बत की दुकान है, कोई अहंकार एवं नफरत नहीं है, मोहब्बत, इज्जत एवं प्यार है, यह फर्क है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में और दोनों में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले संसद में भाषण दिया और उसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई क्योंकि उन्हें डर लगता है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के नाम को बदलने की बाते हुई जबकि संविधान में साफ लिखा है इंडिया और भारत दोनों एक ही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया और भारत को लेकर लोगों को लड़ाने के प्रयास किए गए लेकिन अब उन्हें पता लग गया कि जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी तो अब संसद का विशेष सत्र बुलाया और अब महिला आरक्षण की बात की गई। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है, इससे पहले भी समर्थन किया हैं लेकिन हमारे दो तीन सवाल है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं किया गया। महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटे आज दी जा सकती है लेकिन बहाना बनाया जा रहा है, हम चाहते है कि महिला आरक्षण आज लागू हो और इसमें ओबीसी महिलाओं को भी इसका फायदा मिले।

उन्होंने कहा कि आज के हिन्दुस्तान को प्रधानमंत्री के नब्बे अधिकारी चलाते है जो सैक्रेटरी है। ये नब्बे लोग सरकार को चलाते है पूरा पावर इनके हाथ में होता है, हन्दुस्तान किस ओर जायेगा। उन्होंने कहा कि इनमें ओबीसी के लोग कितने हैं जबकि प्रधानमंत्री ओबीसी की बात करते है। इनमें तीन लोग ओबीसी वर्ग के हैं वे हिन्दुस्तान के पांच प्रतिशत बजट पर निर्णय लेते है और सरकार में उनकी कोई नहीं सुनता। उन्होंने कहा “मैने संसद में सवाल पूछा कि इस देश में ओबीसी के कितने लोग है, दलित, आदिवासी एवं कौनसे समाज के कितने लोग हैं। इस सवाल का जवाब जातिगत जनगणना से ही मिल सकता है। जब इसकी बात संसद में की जाती है तो भाजपा के नेता चिल्लाने लगते और मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की गई कि देश के लोगों को यह पता नहीं चले कि इन नब्बे लोगों में केवल तीन लोग ही ओबीसी वर्ग से आते है।

राहुल ने कहा कि क्या ओबीसी की आबादी पांच प्रतिशत हैं जो इन तीन ओबीसी के लोगों के हाथ में केवल पांच प्रतिशत बजट ही क्यों हैं। प्रधानमंत्री चौबीस घंटे ओबीसी की बात करते हैं तो फिर वह जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं। कांग्रेस के समय जनगणना करवाई गई थी, आंकड़े आपके पास हैं, उन आंकड़ों को हिंदुस्तान की जनता के सामने रख दीजिए और अगली जनगणना में जातिगत जनगणना भी कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओबीसी का अपमान मत कीजिए, मोदी न तो अडाणी की बात कर पाते हैं, न ही ओबीसी के बारे में बात करते हैं।

उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि यहां हमारी सरकार ने झूठे वायदे नहीं किए और जनता से जो वायदे किए उन्हें निभाया। चिरंजीवी योजना से लोगों को फायदा पहुंचाया। शिक्षा में 3600 इंगलीश मीडियम स्कूल खोले गए। उन्होंने कहा कि हिन्दी सबको सीखनी चाहिए लेकिन अंग्रेजी भी सीखनी चाहिए। दोनों की जरुरत पड़ती है भाजपा के लोग संसद में अंग्रजी के खिलाफ भाषण देते हैं जबकि वे अपने बच्चों को इंगलीश स्कूल में पढ़ाते हैं क्योंकि वे चाहते है इनके बच्चे अंग्रेजी सीखे और गरीबो के अंगेजी नहीं सीखे। हमें दो हिन्दूस्तान नहीं चाहिए, एक हिन्दुस्तान चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के दाम कम कराने का काम किया हैं। उनके कहने पर यह दाम कम किए गए हैं। जबकि केन्द्र की मोदी सरकार केवल दो तीन उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचा रही है। (वार्ता)

Rajasthan

अजमेर जिले में शांतिपूर्वक शुरु हुआ मतदान

अजमेर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए के अजमेर जिले में मतदान आज सुबह सात बजे शांतिपूर्वक शुरू हुआ। मतदान शुरु होते ही मतदाताओं ने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग शुरु कर दिया और लाइने लगना शुरु हो गई। साथ ही निर्वाचन विभाग की व्यवस्था के तहत ‘वेब कास्टिंग’ के […]

Read More
Rajasthan

चुरु जिले में सड़क हादसे में छह पुलिस कर्मियों की मौत

जयपुर। राजस्थान के चुरु जिले में सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी ट्रोले से टकरा जाने पर रविवार सुबह छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झुंझुनूं में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी क्षेत्र में हाइवे […]

Read More
Rajasthan

मलिंगा को टिकट देना दलितों के प्रति भाजपा का उजागर होता है असली चेहरा: खड़गे

भरतपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दलित वर्ग के सहायक अभियंता के साथ गंभीर रुप से मारपीट करने वाले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना दलितों के प्रति भाजपा […]

Read More