नेताओ में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़, घोषणा पत्र पर सियासत तेज

विकसित भारत बनाने की स्पष्ट रूपरेखा है भाजपा का संकल्प पत्र, विपक्ष का झूठ और जुमलेबाज़ी आरोप तो बीजेपी का कोटि-कोटि जन आकाँक्षाओं को पूरा करने की गारंटी…

राघवेन्द्र प्रताप सिंह

गर्मी का बढ़ी है, दूसरे चरण का मतदान भी हो चुका है। चुनावी रणभूमि में नेताओ के एक-दूसरे पर  आरोप-प्रत्यारोप से राजनीतिक पारा चरम पर पहुंच रहा हैl अभी पांच चरण का चुनाव शेष है। मुद्दों से बेख़बर नेताओं के जुबान में और तल्खी आ गई हैl  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्पति बंटवारे के बयान को लेकर कांग्रेस ने खूब हो-हल्ला काटा, यहां तक कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने मोदी के बयान पर पलटवार किया। वहीं विरासत कर को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया हैl पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार सैम पित्रोदा ने देश में सम्पति के पुनर्वितरण की कांग्रेस की कथित योजना का समर्थन करने के लिए अमेरिका के विरासत टैक्स का हवाला दिया थाl पित्रोदा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में विरासत टैक्स का प्रावधान है जिसके अनुसार सरकार का नागरिक की सम्पति में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिकार है शेष पैंतालीस प्रतिशत अपने हिस्से की परिवार अथवा बच्चो को हस्तांतरित कर सकता है l सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ते हुये पार्टी को उनसे अलग कर लिया है l कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने एक टीबी चैनल में दिए बयान में सैम पित्रोदा के बयान को उनका निजी बयान बताया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पर हमला करने का यह कहते हुये अवसर मिल गया है कि सैम पित्रोदा पहले राजीव गांधी और अब राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं इस लिए विरासत टैक्स पर दिया गया बयान गंभीर है l कांग्रेस और सहयोगी नेता जब भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के प्रयास में वह खुद घिर जाते हैं और उन्हें उल्टे जनता में अपनी सफ़ाई देने पड़ जाते हैं l विरासत टैक्स पर सैम पित्रोदा का बयान सुर्खियों में है l सैम पित्रोदा पहले राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे और अब राहुल गांधी के सलाहकार हैं ऐसे में बीजेपी उनकी बात को हल्के में कैसे ले सकती है l मसले पर जनता भी गंभीर है l 19 अप्रैल को पहले चरण का वोट देश के 21 राज्यों की 102 लोक सभा सीटों के लिए डालें गये थे l जहां मतदान 69.31 प्रतिशत रहा जबकि वर्ष 2019 के लोक सभा के लिए डालें गये वोट 69.43 प्रतिशत रहा ,वही गुजरात के सूरत लोक सभा सीट पर बीजेपी बिना लड़े ही चुनाव जीत गयी यहां मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं l दूसरे चरण का चुनाव भी शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गयी है l यूपी ,विहार, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब हैदराबाद का चुनाव धीरे- धीरे दिलचस्प हो गया वहां बीजेपी उम्मीदवार माधुरीलता की लोकप्रियता जनता में दिख रहीं है  l ओबैसी के खिलाफ बीजेपी ने माधुरी लता को अपना उम्मीदवार बनाया l माधुरी की धनुष से बिना निकले तीर की चर्चा बहुत दूर तक पहुंच गई है l श्री राम नवमी पर बीजेपी प्रत्याशी की हैदराबाद में प्रचार के दौरान धनुष के एक्शन का विरोधियों में रिएक्शन हुआ है l 2024 के इस चुनाव में पक्ष और विपक्ष के जारी हुये घोषणा पत्र की खूब चर्चा हो रहीं है l केंद्र की सत्ता में आते ही जनता के लिए तमाम योजनाओं को हकीकत में अमलीजामा पहनाएंगे ऐसा नेताओ का कहना है,युवाओं को रोजगार देंगे और महिलाओं की सुरक्षा करेंगे,किसानों को भी उनका अधिकार दिलाएंगे, सत्ता हो या विपक्ष फ़िलहाल घोषणा पत्र में आम अवाम को राहत देना नहीं भूले हैं l यूं कहें की आम अवाम के लिए नेताओ ने अपनी तिजोरी ही खोल दी है फिर भी जनता अभी चुप है,जो नेताओ के लिए असहनीय दर्द दिए जा रहीं है l सत्ता तक पहुंचने के लिए नेताओ में जुबानी जंग तेज हो गयी है एक दूसरे को नीचा दिखाने में नेता अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं l दूसरी बार केंद्र की सत्ता में भाजपा काबिज है और अब हैट्रिक की तैयारी है इसी लिए 2024 के चुनावों में 400 के नारे को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने 78 पृष्ठों वालीं  संकल्प पत्र में देश को आत्मनिर्भर और सशक्त भारत बनाने की रूपरेखा तैयार किया है। बीजेपी ने सरकार के दस वर्षो की उपलब्धियों को संकल्प पत्र में रखा है l पांच साल के लिए नरेंद्र मोदी की 24 गारंटियों की चर्चा भी पत्र की है l मतलब साफ है कि 2024 का यह चुनाव पूरे देश में मोदी अपनी गारन्टी पर लड़ रहे हैं l मोदी ने वायदे पूरे नहीं किये तो जनता सवाल किससे करेगी इस बात की गारन्टी कौन लेगा बीजेपी या संघ ?  गारन्टी  को लेकर आम अवाम संसय में है क्यों कि बीजेपी ने वायदे के मुताबिक रोजगार नहीं दिया,महंगाई बढ़ी है ,व्यापारी परेशान है किन्तु चुनाव मुद्दे हवा हवाई है l 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी तब सरकार ने कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए थे l वर्ष 2019 में जनता ने मोदी को पुन: सत्ता सौंपी l वायादे के अनुसार जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया और सैकड़ों वर्ष से तिरपाल में रह रहे मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को  दिव्य भव्य एवं नव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई । अयोध्या धाम विश्व के धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर तेज गति से आगे बढ़ा है इसी का परिणाम है कि मुस्लिम देश में भी सनातन का डंका बजा है  l ऐसा लगता है कि दुनिया में भारत का वैश्विक उभार हो रहा है। दस वर्षों में सनातन धर्म का और विकास हुआ है जिसे 2024 के कार्यकाल में और अधिक तेजी से बढ़ेगी l जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से वहां विकास की नयी कहानी लिखी जा रही है। महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हो चुका है। पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से पीड़ित और सताये गये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करके वाला सीएए लागू है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जातियों युवा, गरीब, किसान और नारी शक्ति की बात संकल्प पत्र में की है l चार जातियों के लिए जो योजनाएं चलायी जा रही थीं उन सभी योजनाओं का विस्तार केंद्र की बीजेपी सरकार जरूर करेगी l भाजपा के संकल्प पत्र- 2024 में सभी के लिए अवसरों की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाने पर  जोर दिया  है। विगत दिनों में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने दो बार बनी सरकार के कार्यकाल में जो काम किया हैं वह तो मात्र एक ट्रेलर है पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है 2024 का ” संकल्प पत्र तो बानगी है। मोदी कहते हैं कि इस बार और कठोर निर्णय लेने होगें l

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में  भगवान राम के भव्य दिव्य मंदिर का जिक्र किया है, विश्व में रामायण उत्सव मनाने और विरासत को बढ़ावा देने वाले विश्व के सभी देशों को सहयोग देने का संकल्प लिया है। अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से दुनिया भर के लाखों श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए आ रहे हैं। 2024 में  भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद से अयोध्या के विकास में और तेजी आयेगी ।भाजपा ने भारतीय पांडुलिपियों व पुरालेखों का डिजिटलीकरण मिशन मोड मे जारी रखने का भी संकल्प लिया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधापूर्ण तीर्थयात्रा का वादा किया है l स्वाभाविक है कि तीर्थस्थलों के विस्तार की बात हो या नागरिकों को तीर्थ सम्बन्धी सुविधा मिलने अथवा पर्यटन स्थलों पर रोजगार के नये अवसर का लाभ जन सामान्य को ही होगा। भाजपा ने 2024 के संकल्प पत्र में जिन बातों की गारंटी ली है उसमें आने वाले पांच वर्षो में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण प्रमुख हैं । सभी राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन तथा पानी के साथ ही अब पाइप लाइन के सहारे बेहद सस्ती व गुणवत्ता से युक्त रसोई गैस देने का भी संकल्प लिया है। संकल्प पत्र मे गारंटी दी गई है कि मध्यम वर्ग परिवारों  के लिए पक्के घर दिए जाएंगे व पीएम आवास योजना का विस्तार किया जाएगा जिसमें दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। संकल्प पत्र में युवाओं के लिए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी l प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 2024 में आते ही खेलों को बढ़ावा मिला l विभिन्न योजनाएं चलाई गयी हैं राष्ट्रमंडल खेलों से लेकर एशियाई खेलों, ओलम्पिक तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा मंचों पर प्रभाव देखने को मिला है, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए संकल्प पत्र में कहा गया ह्रै कि अब हम 2036 में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करने की तैयारी हैं। युवाओं के लिए इंफ्रास्टक्चर, निवेश, मैन्युफैक्चरिंग, हाई वैल्यू सर्विसेज, स्टार्टअप, पर्यटन और  खेलों के माध्यम से रोजगार के लाखों अवसर मिलेंगे l

तीव्र गति की इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए के लिए 5 जी और 6 जी तकनीक पर लगातार काम जारी है। योजनाओं के बड़े स्तर पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा हैं। संकल्प पत्र में “नारी तू नारायणी” के अंतर्गत तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया है। लखपति दीदी कृषि क्षेत्र के लिए विशेष उपयोगी साबित होंगी। भाजपा “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” को तय सीमा के अंतर्गत लागू करने के लिए संकल्पबद्ध है। वहीं महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं गयी है। देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने के साथ ही एक देश एक चुनाव  के प्रति संकल्प दोहराया है। समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए केंद्र सरकार आगे बढ़ चुकी हैं,चार केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम गठित है l टीम ने विधि आयोग के साथ विचार विमर्श भी कर चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी समय -समय पर समान नागरिक संहिता पर अपने विचार देते  रहे हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के संकल्प का लाभ भाजपा को मिल चुका है। देश में लागू करने का संकल्प पूरा होना है।  संकल्प पत्र में “एक देश एक चुनाव” की व्यवस्था को मजबूरती मिलेगी l पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट राष्ट्रपति के समक्ष पहुंच भी गई है। एक देश,एक चुनाव की व्यवस्था लागू करने के लिए ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया है l

भाजपा का संकल्प पत्र पंथ, जाति,

संकल्प पत्र गरीबों की सेवा की गारन्टी पत्र है l बीते दो दशक में गरीब और बुजुर्गो के कल्याण ,दिव्यांगजन कल्याण ,श्रमिक कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलायी गयी आगे  विस्तार होगा।  संकल्प पत्र की सबसे बड़ी गारंटी यह है कि 2024 में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई बड़ी होनी है ।

संकल्प पत्र में पीएम सूर्य घर योजना , बिजली का बिल शून्य करने और राशन तथा स्वास्थ्य को छोड़कर कहीं भी मुफ्त की रेवड़ी की बात नहीं की है । भाजपा ने संकल्प पत्र में योग और आयुर्वेद का दुनियाभर में  विस्तार करने के साथ ही भारत से चोरी चली गई भारतीय कलाकृतियां को वापस लाने सहित सभी भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया है l तिरुवल्लुवर केन्द्रों की बात करके भाजपा ने उत्तर दक्षिण विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है।                                             य़ह पत्र देश को विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति ,आर्थिक शक्ति बनाने की रूपरेखा तय करेगी l देश की सांस्कृतिक परंपरा और मजबूत करने के साथ ही उसे आगे बढ़ाने वाला होगा भाजपा का संकल्प पत्र l

Loksabha Ran

भाजपा को इंडी गठबंधन से मिल रही कड़ी चुनौती!

कौशल किशोर को हैट्रिक तो आरके चौधरी को जीत की तलाश बसपा की लड़ाई से भाजपा को मिल सकता लाभ मोहनलालगंज लोकसभा सीट राकेश यादव लखनऊ। पांचवे चरण के मतदान में अब मात्र आठ दिन का समय शेष बचा है। राजधानी लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट पर प्रत्याशियों का प्रचार जोरशोर से चल रहा है। […]

Read More
Loksabha Ran

तीन कांड बनता जा रहा है सियासी मुद्दा: मणिपुर, हाथरस और लखीमपुर पर बहस तेज

किसको लगेगा तगड़ा झटका, किसके सिर बंधेगा ताज पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक घमासान ए अहमद सौदागर लखनऊ। लोकसभा चुनावी महा रण में भले ही सियासी दल अलग-अलग अंदाज में जनसभा कर गरज रहे हों, लेकिन कड़वा सच यही है कि विकास का मुद्दा कम चर्चित घटनाओं पर अधिक उछल-कूद मची हुई है। कोई […]

Read More
Loksabha Ran

क्या खत्म होगा ‘हैट्रिक’ पर ग्रहण,अब तक किसी की नहीं लगी तिहरी जीत

उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण की बांदा लोकसभा का हाल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बनी हुई है. बांदा संसदीय सीट पर कभी किसी दल का लंबे समय तक दबदबा नहीं रहा है. यहां पर अब तक हुए चुनाव में किसी भी दल ने चुनावी जीत की हैट्रिक […]

Read More