हसीना G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना

ढाका। प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत रवाना हो रही हैं। सुश्री हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर 09-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाले G-20  शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश जा रही हैं। बंगलादेश की प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद नयी दिल्ली पहुंचने पर मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। बैठक से पहले कृषि अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोनों देशों के नागरिकों के बीच लेनदेन की सुविधा पर तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इससे पहले सुश्री हसीना के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी। इस सवाल के जवाब में कि क्या प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान बंगलादेश में आगामी चुनावों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्री ने कहा, कि मुझे नहीं पता, हम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं चाहते।

उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी ढंग से चुनाव चाहते हैं। यदि कोई हमारी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकता है तो हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन कोई ‘मातबरी’ की भूमिका निभाएगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम एक स्वतंत्र और संप्रभु देश हैं। बंगबंधु की बेटी शेख हसीना किसी से नहीं डरतीं। हम किसी दबाव में नहीं हैं, क्योंकि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम सुंदर को ही चुनेंगे। चाहे दूसरे इसे पसंद करें या न करें, यह उनकी समस्या है। हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि शेख हसीना की मोदी से मुलाकात में कनेक्टिविटी, तीस्ता जल वितरण पर चर्चा होगी। (वार्ता)

International

गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर भारत के प्रयासों की दी जानकारी

प्राग/चेकगणराज्य। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए स्टॉकहोम घोषणा में निर्धारित वैश्विक सड़क सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। गडकरी ने चेक गणराज्य के प्राग में 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में सड़क सुरक्षा पर आयोजित मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए आज कहा कि […]

Read More
International

वियतनाम में बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आई बाढ़ में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है और 10 अन्य घायल हुए हैं। प्राकृतिक आपदा रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। समिति ने बताया कि भारी […]

Read More
International

‘मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव’

माले। मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। स्थानीय मीडिया द्वारा संकलित प्रारंभिक परिणाम में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज्ज़ू के बीच आमने-सामने […]

Read More