फीफा 2023 अंडर 20 विश्व कप का पहला मैच अर्जेंटीना और उज्बेकिस्तान की बीच 20 मई को होगा,

जिनेवा। फुटबॉल की विश्व शासी निकाय ने शुक्रवार को फीफा 2023 अंडर-20 पुरुष विश्व कप का ड्रॉ निकाला जिसमें मेजबान अर्जेंटीना 20 मई को उज्बेकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। इससे पहले फीफा ने 17 अप्रैल को घोषणा की थी कि फीफा 2023 अंडर 20 पुरुष फुटबॉल विश्व कप 20 मई से 11 जून तक अर्जेंटीना में आयोजित किया जाएगा। फीफा द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए इंडोनेशिया के अधिकार को रद्द करने के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन ने इसकी मेजबानी करने के लिए पेशकश की थी।

यह समारोह स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में फीफा मुख्यालय में आयोजित किया गया था और उसमें फीफा ने मैच कार्यक्रम और मेजबान शहरों के बारे में भी बताया। फीफा 2023 अंडर 20 फुटबॉल विश्व कप में 24 टीमें ला प्लाटा, मेंडोज़ा, सैन जुआन और सैंटियागो डेल एस्टेरो जैसे चार शहरों और छह समूहों में एक दूसरी टीम से मुकाबला करेंगी। आगामी 20 मई को फीफा 2023 अंडर 20 पुरुष विश्व कप का शुरुआती पहला मैच अर्जेंटीना और उज्बेकिस्तान के बीच सैंटियागो डेल एस्टेरो स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा उस दिन तीन और मैच खेले जाएंगे। इसें अलावा ला प्लाटा स्टेडियम सेमीफाइनल, तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ और फाइनल की मेजबानी करेगा। (वार्ता)

Sports

सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप-ए में भारत संग पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप 2023 के ग्रुप-ए में नेपाल और कुवैत के साथ रखा गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से चार जुलाई के बीच बेंगलुरु में किया जायेगा। ग्रुप-बी में लेबनान, मालदीव, भूटान […]

Read More
Sports

लगातार दूसरी हार के साथ भारत सुदीरमन कप से बाहर

सुझोउ। चीनी ताइपे के हाथों मिली करारी शिकस्त के ठीक एक दिन बाद भारतीय टीम सोमवार को सुदीरमन कप के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया से 5-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारत के लिये टाई की शुरुआत करने उतरी ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल मुकाबले में गोह सून […]

Read More
Sports

सॉल्ट का तूफान, दिल्ली ने RCB को रौंदा

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43 गेंद, 87 रन) ने आतिशी अर्द्धशतक के साथ शनिवार को IPL में दस्तक देते हुए दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर सात विकेट की दमदार जीत दिला दी। RCB ने महिपाल लोमरोर और विराट कोहली के अर्द्धशतकों की मदद से दिल्ली के सामने 182 रन का […]

Read More