माफियाओं, ठगों व गैर जनपदीय जनप्रतिनिधियों ने लूटा हमको: महंत गणेशदास महाराज

शाश्वत तिवारी


खागा/फतेहपुर। कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत पण्डित विजय शर्मा (गणेशदास महाराज) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने उद्देश एवं भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते अपने प्रतिनिधि के रूप में युवा बेबाक पत्रकार शीबू खान को तथा मीडिया प्रभारी के रूप में पत्रकार/अधिवक्ता भोले शुक्ला को नामित करते हुए कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी है।

धर्म की राह पर चलते हुए वसुधैव कुटुंबकम् के सूत्र के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव-2024 का फूंका बिगुल।

गुरुवार को आयोजित इस पत्रकार वार्ता ने बताया कि मैं गणाधिपति देव गणेश महाराज का अनन्य भक्त हूं एवं मेरी भक्तिभाव व सनातनी सेवा को देखते हुए मेरे परमपूज्य गुरुदेव खड़ेश्वर दास महाराज के डलमऊ एवं अयोध्या स्थित मठों का महंत नियुक्त किया गया है। जिसके तदोपरांत मेरे गुरुजनों व संतों ने फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ने का आदेश हुआ है जिससे मैं जनपद में मुख्य रूप से स्थानीय मुद्दों एवं विकास के मुद्दों पर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। आगे कहा कि जनपद की राजनीति में स्थिति बहुत ही बुरी है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि आप रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए कि बीते कई वर्षों से जिले का निवासी सांसद नहीं हुआ है ऐसे में मेरा सबसे पहला सवाल यही है कि क्या इन राजनैतिक दलों को जनपद का कोई भी प्रतिभावान नेता नजर नहीं आया जो अन्य जनपदों से प्रत्याशी लाकर हम पर थोपा जाता है।

इसके आगे सवाल किया कि क्या जनता ने जिन वादों और मुद्दों पर वोट देकर सांसद बनाया क्या वो सब कुछ मिला है जनपद को। इसके आगे उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, इसी क्रम में महंत गणेशदास महाराज ने कहा कि हमारे जनपद को जमकर लूटा गया है। क्योंकि अब ये जनपद माफियाओं, ठगों एवं गैर जनपद से आकर बने जनप्रतिनिधियों ने लूट का विशाल अड्डा बना दिया है। ऐसे माफियाओं और ठगों को जनता के सहयोग से मैं बेनकाब करने आया हूं और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के नाम पर फल-फूल रहे तथाकथित दलालों से जनपद को मुक्त कराकर विकास की गंगा बहाने का काम करने का संकल्प लेता हूं। ऐसे ही कई अन्य मामलों पर बोलते हुए महंत गणेशदास महाराज ने अपना चुनावी बिगुल फूंका है। इस दौरान नवनियुत प्रतिनिधि पत्रकार शीबू खान महंत गणेशदास महाराज के जीवन परिचय से लेकर चुनावी मंशा तक का विवरण देते हुए आगामी चुनाव में सभी से सहयोग करने का निवेदन किया है।

Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है बना UP : राम नाईक

डॉ दिलीप अग्निहोत्री लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तीन दिनों के लिए लखनऊ प्रवास पर थे। वह अनेक कार्यक्रमों मे सहभागी हुए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उन्होने पत्रकारों से संवाद किया। उन्होने कहा कि 2014 उन्होने राज्यपाल का पद ग्रहण किया था। उस समय उन्होने कहा कि राज्यपाल के रूप में वह यूपी को […]

Read More
Raj Dharm UP

कैदियों के हुनर पर भारी जेलमंत्री का प्रचार

जेल मुख्यालय की दीवारों पर तस्वीरें तो जेलों में लगवाए कलेंडर आर के यादव लखनऊ। प्रदेश में कारागार महकमें के मंत्री धर्मवीर प्रजापति हैं। महकमें की जेलों में बवाल मचा हुआ है वहीं जेलमंत्री व्यवस्था को सुधारने के बजाय अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। चाक चौबंद करने एवं उपलब्धियों से ज्यादा इन्हे अपना […]

Read More
Raj Dharm UP

सरकार की योजनाओं में महिलाओं को सम्मान : राज्यपाल

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री राज्यपाल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही जन-धन योजना,रसोई गैस योजना, मुद्रा योजना, गॉव में शौचालय की योजना इज्जत घर आदि के लागू होने से महिलाओं को सम्मान मिला है, जिससे उनको अपना रोजगार शुरू करने में सहायता मिल रही है। आनन्दी बेन सरदार वल्लभभाई पटेल […]

Read More