बेशकीमती ज़मीनों की लालच में बह रहा खून

जमीन कारोबारी धर्मेंद्र हत्याकांड ने एक बार फिर किया पुराने जख्मों को ताज़ा


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। यूपी की राजधानी में बेशकीमती ज़मीनों को लेकर विवादों में आए दिन खून बह रहा है। माफिया, सफेदपोश, उद्योगपति व करोड़पति ही नहीं आम आदमी भी मोटी कमाई के चक्कर में जमीन के कारोबार से जुड़ गया है। प्रापर्टी के कारोबार में खून खराबे के पीछे किसी हद तक पहुंच और संबंधित विभाग भी जिम्मेदार है। दरअसल जमीन विवाद का मामला खाकी के पास पहुंचने के साथ ही खेल शुरू हो जाता है।

पलड़ा उसी का भारी होता है जिसकी जेब…

काकोरी क्षेत्र के बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल की हत्या ने शहरी क्षेत्र सटे ग्रामीण इलाकों की कीमती जमीनों को लेकर विवाद के मामलों को एक बार फिर से हवा दे दी है। कहावत नहीं बल्कि हकीकत है कि गुरु – गुरु चेला शक्कर यह कहावत धर्मेंद्र पाल हत्याकांड में सटीक बैठ रही है। उनके साथियों ने ही इस लिए मौत की नींद सुला दिया क्योंकि उन्होंने जिन लोगों से जमीन बेचने और खरीदने का तरीका सीखा था, कुछ दिनों बाद उनसे आगे निकल गया था। काकोरी क्षेत्र के बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल हत्याकांड की बात नहीं इससे पहले भी यानी आठ फरवरी वर्ष 2014 काकोरी के हाजी कालोनी में सपा नेता हाजी कमाल सिद्दीकी की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें

बेशकीमती ज़मीनों की लालच में बह रहा खून

कॉलोनी में कमाल हाजी ने प्लाटिंग की थी, जिसमें 35 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से 1800 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री रुबीना नाम की महिला के नाम की थी। प्लाट खरीदने के बाद रुबीना परिवार के साथ देहरादून चली गई। उधर हाजी कमाल ने प्लाट पर बाउंड्री करा गेट लगा दिया था। लेकिन काफी समय बीतने के बाद जमीन की कीमत बढ़ी कि हाजी कमाल की नीयत ख़राब हो गई थी। जमीन विवाद में खून खराबे का चलन आज से नहीं काफी दिनों से चला आ रहा है और कईयों लोगों की जानें भी जा चुकी हैं।

काकोरी क्षेत्र के बेहटा निवासी धर्मेंद्र पाल हत्याकांड के पहले भी राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के पस्तरा गांव में जमीन कारोबार के विवाद में तैयब नाम के शख्स ने बेटे इमरान के साथ मिलकर लाइसेंसी बंदूक से भतीजे फुरकान के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया था। 6 नवंबर 2013 को माल क्षेत्र में जमीन विवाद में संतोष नाम के शख्स ने भाड़े के बदमाशों से अपने चाचा पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण रस्तोगी की हत्या कर दी।
यह तो बानगी भर है और भी कई लोगों की जानें जमीन विवाद में जा चुकी हैं।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More