नेपाल में प्रचंड मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 15 नए मंत्रियों ने ली शपथ

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने पास वन, पर्यावरण, युवा व खेलकूद विभाग रखे,


उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल में प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। सरकार बनने के 23 दिन बाद 15 नए मंत्रियों के शपथ लेने पर नेपाल में 23 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने कामकाज संभाल लिया है। सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। नेपाल के सात राजनीतिक दलों के समर्थन से 25 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए। पुष्पकमल दहल प्रचंड ने 26 दिसंबर को आठ सदस्यीय कैबिनेट के साथ शपथ ली थी। मंगलवार को एक उपप्रधानमंत्री, 11 कैबिनेट व तीन राज्य मंत्रियों को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शपथ दिलाई। अब नेपाल के मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री व चार उपप्रधानमंत्रियों सहित कुल 23 सदस्य हो गए हैं। शपथ लेने के बाद मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने पास वन, पर्यावरण, युवा व खेलकूद विभाग रखे हैं। उपप्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को वित्त, उपप्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ को ढांचागत विकास व परिवहन, उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को गृह और उपप्रधानमंत्री राजेंद्र प्रसाद लिंगदेन को ऊर्जा, जलस्रोत व सिंचाई विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है।

कैबिनेट मंत्रियों में रेखा शर्मा को संचार और सूचना, विक्रम पांडेय को शहरी विकास, ज्वाला कुमारी शाह को कृषि एवं पशुपंछी विकास, दामोदर भंडारी को उद्योग, वाणिज्य व आपूर्ति, राजेंद्र कुमार राई को भूमि व्यवस्था, सहाकरिता एवं गरीबी उन्मूलन, अब्दुल खान को जलापूर्ति विभाग सौंपा गया है। डॉ. विमला राई पौड्याल नेपाल की नई विदेश मंत्री होंगी। पद्म गिरी को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या, भगवती चौधरी को महिला, बाल विकास एवं ज्येष्ठ नागरिक तथा हरि प्रसाद उप्रेती को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा सुदन किराती संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, अमन लाल मोदी संघीय मामले एवं सामान्य प्रशासन, शिशिर खनाल शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डोल प्रसाद अर्याल श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा तथा ध्रुव बहादुर प्रधान कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री बनाए गए हैं। राज्य मंत्रियों में सुशीला सिर्पाली ठकुरी को संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, डॉ. तोसिमा कार्की को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या और दीपक बहादुर सिंह को ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई विभाग दिया गया है।

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More