चीन की जिस पर पड़ी नजर, हो गया बर्बाद, नेपाल प्लेन क्रैश का ड्रैगन से कैसा कनेक्शन?

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल । कई बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम पर दूसरे देशों को गुलाम बनाने वाले चीन की नजर जिन-जिन पर पड़ी, वे बर्बाद होते चले गए। पहले श्रीलंका को आर्थिक रूप से बर्बाद करने के बाद चीन पाकिस्तान और नेपाल को नुकसान पहुंचा रहा है। नेपाल में हुए प्लेन क्रैश का भी चीन से कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, येती एयरलाइंस के प्लेन को जिस पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी, वह चीन की मदद से ही बना था। हाल ही में पोखरा एयरपोर्ट का नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने उद्घाटन किया था।

नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरने वाले 72 सीटर पैसेंजर विमान रविवार को पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से चंद समय पहले हादसे का शिकार हो गया। विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें सभी की मौत हो गई। हादसे में पांच भारतीय यात्रियों की भी जान चली गई। चीन की मदद से पोखरा एयरपोर्ट के बनने के बाद से ही चीन और नेपाल की नई दोस्ती की भी चर्चाएं शुरू हो गई थीं। पिछले साल, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पोखरा रीजनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बालुवाटार में आयोजित एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सौंप दिया था। इसके उद्घाटन से पहले एक विवाद भी खड़ा हो गया था।

क्योंकि काठमांडू में चीनी दूतावास ने एकतरफा घोषणा की कि पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चीन-नेपाल BRI सहयोग की प्रमुख परियोजना है। उद्घाटन से एक दिन पहले, दूतावास ने कहा, ”यह चीन-नेपाल BRI सहयोग की प्रमुख परियोजना है। नेपाली सरकार और नेपाली लोगों को हार्दिक बधाई।” हालांकि, दहाल ने इस बात पर चिंता जताई कि यह मुद्दा अब क्यों और कैसे सामने आया और उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान बीआरआई के तहत परियोजना के निर्माण का जिक्र नहीं किया।

विमान हादसे में पांच सदस्यीय जांच आयोग गठित

येती एअरलाइन विमान दुर्घटना की जांच के लिए नेपाल सरकार ने पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने रविवार को पोखरा हवाई अड्डे के पास एक नेपाली यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई। ‘माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रचंड दुर्घटना की जानकारी लेने के लिए त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना हो गए। काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More