ठंड के मौसम मे कम्बल वितरण करना नेक कार्य: सीमा द्विवेदी

अभिषेक उपाध्याय


जौनपुर। ग्राम पंचायत सहोदरपुर में जनहित सोसाइटी के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।            कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि ठंड के मौसम में कम्बल वितरण का कार्य बड़ा ही नेक कार्य है। सभी व्यक्ति को कमाई का एक हिस्सा दान करना चाहिए।  उन्होंने अन्य लोगों को भी इस कार्य मे आगे आने की अपील की। सांसद मछलीशहर बी.पी. सरोज ने कहा कि अध्यक्ष जनहित सोसायटी सुनीता सिंह निःस्वार्थ पूरे देश में गरोबो की सेवा कर रही है जिसके लिए उन्हें हृदय से साधुवाद दिया।

उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनपद में  मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप कार्य किया जा रहा हैं। जौनपुर में भी बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। उन्होंने  हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कृपाशंकर  हमेशा गांव के विकास की बातें करते है, उनकी गांव से जुड़ाव सभी को प्रेरणा देता है। पूर्व में भी अनेकों कार्य किये गए है। जिलाधिकारी ने बताया की जिले के लिए इंवेर्स्टर समिट की योजना बनाई गई है। जिसमे बड़े बड़े उद्योग एवं फैक्टरी लगाए जाने पर विचार किये जायेंगे। जिसके उपरांत गांव वालों को रोजगार के लिए अन्य शहरों को नहीं जाना पड़ेगा।

DIG/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व गृह राज्यमंत्री जी के द्वारा गाँव वालो को अपने परिवार की तरह समझकर कम्बल वितरण किया जा रहा है। पुलिस की टीम सभी के लिए हमेशा उपलब्ध है।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, श्यामराज सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ. नमिता सिंह, बीडीओ राजीव सिंह, प्रो. शिव कुमार, ग्राम प्रधान जड़ावती सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Loksabha Ran Uttar Pradesh

कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : नरेन्द्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को किया संबोधित बोले मोदी – कांग्रेस आये दिन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है सपा कर रही है यादवों और पिछड़ों के साथ विश्वासघात : मोदी ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है इंडी गठबंधन : मोदी शहजादे की एक्स-रे मशीन बहन-बेटियों के […]

Read More