निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

  • मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
  • हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच

मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया | इस दौरान उन्होंने हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही पॉइंट्समैन व परिचालन स्टाफ के ज्ञान की परख करते हुए शत-प्रतिशत संरक्षा पूर्ण कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने हरपालपुर, महोबा तथा घाटमपुर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य को देखा तथा संबंधित एजेंसी को बेहतरी हेतु निर्देशित किया ।

सिन्हा ने मार्ग में आने वाले धसान ब्रिज का भी निरीक्षण किया और नियमित अनुरक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए। महोबा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कुमार ने भोजनालय का भी निरीक्षण किया। वहाँ उपलब्ध खाने-पीने की सामग्री उनका रख-रखाव एवं साफ-सफाई देखीl साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध पेय जल व्यवस्था को भी देखा। इसके अलावा यात्रियों के प्रतीक्षालय, शौचालय, खानपान के स्टॉल तथा साफ सफाई एवं सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे स्टेशन पर विकास कार्यों में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए। साथ ही अनारक्षित टिकट खिड़की पर कतार में लगे हुए रेल यात्रियों से फीडबैक प्राप्त किया तथा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप / तथा AVTM के माध्यम से टिकट लेने हेतु प्रेरित भी किया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने घाटमपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा पत्रकारों से स्टेशन के उच्चीकरण की जानकारी साझा की। भीमसेन स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑपरेटिंग पैनल सहित अन्य परिचालनों की विस्तृत जानकारी ली।

“विंडो ट्रेलिंग” निरीक्षण के दौरान रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टामलेशन, सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति के साथ झांसी से खैरार और खैरार से भीमसेन के मध्य दोहरी लाइन की कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (जी) जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (TRD) मयंक शांडिल्य, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) शोभनाथ, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता नरेन्द्र सिंह सहित अन्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Uttar Pradesh

गांधी जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज!महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु जी” ने जिला परिषद मार्केट परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प […]

Read More
Uttar Pradesh

जाली नोटों से झींगा खरीदना जालसाज को पड़ा भारी, व्यापारी की सूझबूझ से दबोचा गया जाली नोटों का धंधेबाज

जालसाज के पास से भारी मात्रा में बरामद हुए 500 और 1000 के पुराने भारतीय नोट उमेश चन्द्र त्रिपाठी ठूठीबारी महराजगंज! जनपद के ठूठीबारी के मुख्य कस्बे के मंडी में दुकानदार की सतर्कता से एक जालसाज को जाली नोट के साथ पकड़ा गया। ठूठीबारी निवासी मथुरा सहानी की सूखी मछली की दुकान पर जालसाज व्यक्ति […]

Read More