भारत के पाकिस्तान दौरे पर निर्णय गृह मंत्रालय लेगा: ठाकुर

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि 2023 एशिया कप के लिये भारत के पाकिस्तान दौरे पर निर्णय गृह मंत्रालय लेगा। ठाकुर ने कहा कि वह भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खेलने की उम्मीद करते हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगी और टूर्नामेंट का आयोजन किसी तीसरी जगह होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ACC की बैठक की मांग की थी और कहा था कि यह 2023 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को ‘प्रभावित’ कर सकता है। ESPN क्रिकइन्फो ने ठाकुर के हवाले से कहा, कि(विश्व कप) के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों को (भारत में) आमंत्रित किया जाता है। कई बार पाकिस्तान की टीमें भारत आई हैं और खेली हैं। मुझे लगता है कि भारत उस स्थिति में नहीं है कि उस पर हुक्म चलाया जाए और ऐसा करने के लिए किसी के पास कोई कारण भी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि सभी देश आएंगे और विश्व कप में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर कहा, कि यह एक निर्णय है जो गृह मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा। कुल मिलाकर, खिलाड़ियों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मामला है। उल्लेखनीय है कि BCCI सचिव जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। इसी बीच, BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय के बिना पाकिस्तान दौरे पर कुछ नहीं कह सकते। बिन्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि यह BCCI का आह्वान नहीं है। हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी। एक बार जब हमें मंजूरी मिल जाएगी, तो हम आगे बढ़ेंगे। हम खुद निर्णय नहीं लेते।  (वार्ता)

 

Delhi

EVM सोर्स कोड ऑडिट की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में इस्तेमाल किए गए सोर्स कोड के ऑडिट की मांग वाली एक जनहित याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनील अह्या की याचिका खारिज करते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर […]

Read More
Delhi

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दिल्ली-NCR में सभी पटाखों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर शुक्रवार को राजधानी में कम प्रदूषण वाले पटाखों (ग्रीन पटाखे) सहित सभी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया। न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में ‘फायरक्रैकर एसोसिएशन द्वारा दायर आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि वह […]

Read More
Delhi

स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ मुकदमे की याचिका पर तमिलनाडु सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में दो सितंबर को आयोजित ‘सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन’ की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच और वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका पर शुक्रवार को राज्य सरकार को नोटिस […]

Read More