जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न अधिकारियों ने किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

नन्हें खांन

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद के विभिन्नस्तरीय अधिकारियों ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया। बताते चलें किआज बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फशाका जलभराव प्रभावित विभिन्न क्षेत्र यथा परसिया देवार, विशुनपुर देवार, भदिला प्रथम में एडीएम वित्त नागेंद्र कुमार सिंह के साथ पहुंचे। ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी कठिनाइयों को भी जाना। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि राहत सामग्री आदि की पर्याप्त उपलब्धता है व उसे प्रभावितों तक पहुंचाए जाने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी स्तर पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस आपदा की घड़ी में शासन- प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । किसी भी प्रकार की सहायता में कोई कमी नहीं की जाएगी।

प्रत्येक प्रभावित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उप जिलाधिकारी बरहज गजेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर उनके रहन-सहन की स्थिति को सकुशल बनाए रखने में तहसील स्तर से हर संभव मदद दिए जाने की बात कही। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के आवागमन हेतु पूर्व से ही भदिला प्रथम में 18 नाव, परसिया देवार में 7 नाव एवं विशुनपुर देवार में 12 नाव लगा दी गई हैं । यदि भविष्य में और नाव की आवश्यकता पड़ती है तो और नावें लगाई जाएंगी। राशन वितरण में नायब तहसीलदार जितेंद्र प्रताप सिंह, एस एच ओ बरहज, लेखपाल अमरजीत सिंह एवं और अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ गांव की सैकड़ों जनता उपस्थित रही ।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह ने बरहज तहसील के कोटवा ग्राम का भ्रमण किया तथा ग्राम में छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण एवं दवा वितरण कराया गया। इस दौरान लेखपाल धर्मेंद्र गुप्ता एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे। बीडीओ भागलपुर निरंकार मिश्रा ने भागलपुर में ग्राम पंचायत देवसिया का निरीक्षण कर जलभराव से प्रभावित लोगों को सहयोग के लिए आश्वस्त किया। डीआईओएस विनोद कुमार राय ने पैना स्थित राजकीय हाई स्कूल और रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More