MP-GF से साथ भागा मेरा पति, ढूंढ़ने वाले की दूंगी इनाम’ पत्नी का पोस्ट हुआ वायरल

रतलाम। आए दिन कई चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। अब जो मामला सामने आया है वह MP के रतलाम का है। यहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उस पोस्ट में अपने पति को खोजने वाले को इनाम देने के लिए लिखा है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी लिखा कि उसका पति दुष्ट ठग है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ दो लाख रुपये नकद, आभूषण और एक बाइक लेकर भाग गया। इतना ही नहीं अब पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है। पति का नाम अरावली सोलंकी बताया जा रहा है।

जो 17 अगस्त को विक्रमगढ़, अलॉट की एक लड़की के साथ दो लाख रुपये नकद, कीमती जेवर और एक मोटरसाइकिल के साथ घर से लापता हो गया था। वहीं उसकी पत्नी ने मामले में पांच सितंबर को पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में महिला ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के चलते हम गांव छोड़कर आलोट में रहते हैं। मैं पिछले सात वर्षों से पंचायत में सहायक सचिव का पद संभाल रहा हूं और हमारे दो बच्चे हैं। मेरे पति का एक लड़की से अफेयर था। इस वजह से हम रोज झगड़ते थे। मेरे पति मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। अब कुछ दिन पहले वह मुझे और मेरे बच्चों को कीमती सामान और बाइक छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया।

आगे महिला ने कहा कि मैंने उसे सजा देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसमें लिखा था, ”मेरा पति विक्रम लड़कियों को फुसला रहा है, वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर एक लड़की को लेकर भाग गया है। आपको बता दें कि इस संबंध में अलॉट SDOP सवेरा अंसारी का कहना है, ”कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने पति के एक लड़की के साथ भाग जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पति द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की भी शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर, IPC की धारा 498A, धारा 294 और 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

 

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More