पितृपक्ष में मातृ नवमी के दिन करें दिवगंत माताओं का श्राद्ध

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


दिवंगत माताओं के लिए पितृपक्ष के मातृ नवमी के दिन श्राद्धकर्म किया जाता है। पितृपक्ष के दिनों में मृत पूर्वजों का श्राद्ध व पिंडदान किया जाता है, लेकिन पितृपक्ष में मातृ नवमी के दिन दिवंगत माताओं का श्राद्ध किया जाता है।  अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। मातृ नवमी के दिन उनका श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो। पुत्र के साथ पुत्रवधू भी अपनी मृतक सास या माता का तर्पण करती है।

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है। पितृपक्ष या श्राद्धपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किए जाते हैं। इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि या अश्विन मास के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर अश्विन अमावस्या तक पूरे सोलह दिन का समय पितृपक्ष कहलाता है। पितृपक्ष में तिथियों के अनुसार मृत पूर्वजों का श्राद्धकर्म किया जाता है, लेकिन मातृ नवमी के दिन दिवंगत माताओं, दिवंगत सुहागिन स्त्रियों और मृत अज्ञात महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है।

 

पितृपक्ष की मातृ नवमी तिथि

  • अश्विन मास नवमी तिथि का प्रारंभ- रविवार 18 सितंबर शाम 04:30 से।
  • अश्विन मास नवमी तिथि का समापन- सोमवार 19 सितंबर शाम 06:30 तक।
  • उदयातिथि के अनुसार मातृ नवमी 19 सितंबर को पड़ रही है और इसी दिन दिवंगत माताओं का श्राद्धकर्म किया जाएगा।

मातृ नवमी का महत्व

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। इस दिन मुख्य रूप में ऐसी माताओं या परिवार की ऐसी स्त्रियों का श्राद्ध किया जाता है, जिसकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो। मातृ नवमी के दिन दिवंगत मां और सास के लिए श्राद्धकर्म किए जाते हैं। पुत्र के साथ पुत्रवधू यानी बहू भी अपनी मृतक सास या माता का तर्पण करती है।

मातृ नवमी की श्राद्ध विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सफेद रंग के साफ कपड़े पहनें। फिर घर के दक्षिण दिशा की ओर एक चौकी रखें। चौकी पर सफेद रंग का कपड़ा  बिछाएं। चौकी में मृत परिजन की तस्वीर रखें और फूल-माला चढ़ाएं और काले तिल का दीप जलाएं। तस्वीर पर तुलसी दल और गंगा जल अर्पित करें। इस दिन गरुड़ पुराण, गजेंद्र मोक्ष या फिर भागवत गीता का पाठ जरूर करें। इस दिन बनाए गए सादे भोजन को सबसे पहले जिन पितरों का श्राद्ध किया जा रहा है उनके नाम से भोजन निकालकर दक्षिण दिशा में रख दें। साथ ही गाय, कौवा, चिड़िया, चींटी और ब्राह्मण आदि के लिए भी भोजन निकाले। इसके बाद मृत परिजनों के नाम से दान जरूर करें।


ज्योतिषी और हस्तरेखाविद/ सम्पर्क करने के लिए मो. 9611312076 पर कॉल करें


 

Religion

तो वैशाख माह में जरूर करें ये उपाय

  jyotishacharya Dr Umashankar mishra हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह का शुभारंभ 24 अप्रैल से शुरू हुआ। यह माह हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है। मान्यता है कि इस माह में पूजा-पाठ करने से सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस माह में कुछ उपाय करने से […]

Read More
Religion

कड़ा, ब्रेसलेट या लॉकेट पहनें सोच-समझकर, इससे हो सकता है नुकसान

यह रत्न कभी भी एक साथ धारण नहीं करना चाहिए ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र आजकल हाथ में कड़ा पहनने के अलावा ब्रेसलेट आदि पहने का चलन भी हो चला है। कुछ लोग तो फैशन के चलते गले में ऐसी वस्तुएं या लॉकेट भी लटकाने लगे हैं जिनसे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन फैशन […]

Read More
Religion

घर में घेर के आ रही हो परेशानी तो समझें यह विकार हो गया शुरू, जानें परेशानी की वजह, निशानी और उपाय

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ‘ शास्त्री’ अगर किसी की जन्म कुंडली में सूर्य, शनि साथ-साथ हों या आमने-सामने हों। अगर राहु किसी भी ग्रह के साथ हो तो उस ग्रह से जुड़ा पितृदोष बनता है। राहु सूर्य या गुरु के साथ हो तो प्रमुख पितृदोष बनता है। जन्म कुंडली के 2, 5, 9,या 12 में […]

Read More