सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री: घटनास्थल कर्लिज रेस्टोरेंट को नेस्तनाबूद करने पहुंचा प्रशासन,

नया लुक ब्यूरो


टिककॉट स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की जिस रेस्टोरेंट में पिछले दिनों ड्रग्स से मौत हुई थी उसे आज रौंद कर गिराया जा रहा है। गोवा पुलिस-प्रशासन आज यानी नौ सितंबर को बुलडोजर के साथ ने कर्लीज रेस्टोरेंट पर पहुंचा और उसने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को कर्लीज रेस्टोरेंट के बाहर तैनात कर दिया गया है। बता दें कि कर्लीज रेस्टोरेंट पर यह कार्रवाई तटीय नियमन क्षेत्र (CRZ) के नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है। आज शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे जिला प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्टोरेंट के बाहर पहुंच गई। इस दौरान क्लब में मौजूद सामान को भी बाहर निकाल दिया गया। सामान को बाहर निकालने के बाद क्लब को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि रेस्टोरेंट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकने के लिए एक याचिका दायर की गई थी। लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal)  ने ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद कर्ली क्लब को गिराए जाने का रास्ता साफ हो गया था

गौरतलब है कि हरियाणा की BJP की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट  (Tiktok star sonali phogat) ने गोवा में मौत से पहले जिस रेस्तरां में गई थी और उन्होंने पार्टी की थी। उसी रेस्तरां में उन्हें ड्रग्स दी गई थी। गौरतलब है कि इस दौरान का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया था। गोवा सरकार (Goa Government) ने अब इस कर्लीज रेस्तरां को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को मौके पर एक बुलडोजर (bulldozer)  पहुंचा है, जो क्लब के हिस्सों को गिरा रहा है। ऐसा तटीय नियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करने पर किया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को कर्लीज रेस्तरां के बाहर तैनात कर दिया गया है। सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध हालात में 23 अगस्त को हुई थी। वह मौत के पहले कर्लीज क्लब में ही पार्टी कर रही थीं।

Sonali Fogat Death: भाई ने लगाया दो लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया नामज़द FIR दर्ज़ करने से इंकार

पुलिस के अनुसार उनको इसी क्लब में ड्रग्स दी गई थी। अब शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन इस कर्लीज क्लब को गिराने की कार्रवाई शुरू कर चुका है। इसके तहत शुक्रवार सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों (Police Personnel) को कर्लीज क्लब के बाहर तैनात किया गया है। इसके साथ ही क्लब में मौजूद सामान को भी बाहर निकाला जा रहा है। गोवा के लोकप्रिय अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां हाल ही में उस समय चर्चा में आया था, जब फोगाट को उनकी मृत्यु से कुछ घंटे पहले वहां पर पार्टी करते हुए देखा गया था। इसके मालिक एडविन नून्स भाजपा नेता की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में शामिल थे और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस विवादास्पद रेस्तरां को ध्वस्त किए जाने की संभावना है, क्योंकि इसका प्रबंधन 2016 से पहले के एक मामले में एनजीटी से कोई राहत पाने में विफल रहा है। अधिकारी ने कहा कि GCZMA ने गुरुवार को एक नया आदेश जारी कर कर्लीज को गिराने का आदेश दिया। (इनपुट एजेंसी/गूगल)

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More