लापरवाही: बेलगाम वाहन चालकों का आतंक, रोकने में पुलिस नाकाम

  • कई चौराहा बने एक्सीडेंट प्वाइंट
  • दो मौतों के बाद एक बार फिर अफसरों को आई याद

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। मार्डन पुलिस कंट्रोल के वजूद में आने के बाद से राजधानी लखनऊ पुलिस कई अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हुई। सड़क हादसे कम हों इसके तहत शहरी क्षेत्र से बाहर ग्रामीण इलाकों में करीब सभी प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे बेधड़क होकर दौड़ रहे बेलगाम वाहनों की गतिविधियों को क़ैद करने का दावा किया गया, लेकिन सड़क हादसे में मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बहरहाल सड़क हादसों में लगातार हो रही दुर्घनाओं से अत्याधुनिक पुलिस और तक तकनीकी दोनों ही सवालों के घेरे में है।

मानकों को ताक पर रख शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही इंजीनियरिंग लोगों की जान की दुश्मन बन रही है।
भव्य और सुंदर दिखने के लिए बनाए गए कई चौराहे हादसे का सबब बन रहे हैं। आलम यह है कि आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है, दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे व हजरतगंज क्षेत्र स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के सामने सड़क हादसे में महिला की हुई मौत ने एक बार फिर जिम्मेदार पुलिस अफसरों के दावों की पोल खोल कर रख दी। लिहाजा एडीशनल एसपी के इकलौते बेटे व हजरतगंज में महिला की हुई मौत के बाद एक बार फिर अफसरों को याद आई और सड़क अफसर ही अफसर नजर आ रहे हैं।

जुड़ने से पहले ही टूट जाती है कड़ियां

,,,सड़क हादसों की रोकथाम करने में फेल ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह जाम और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जब भी किसी कप्तान की तैनाती हुई उनकी पहली प्राथमिकता रही यातायात व्यवस्था पर। लेकिन सूचनाओं और सोच की कड़ियां जुड़ने के पहले ही टूट जा रही है। अब तो राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट है इसके बावजूद जाम के झाम और सड़क हादसों में हो रही मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More