ईसानगर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

 

  • मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़,अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ

 

खमरिया खीरी
ईसानगर क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,सुबह से ही अलग अलग मस्जिदों में नमाजियों द्वारा शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अता करते हुए देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी व एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीओ समेत ईसानगर व खमरिया थाना प्रभारियों ने अपने हांथों में लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मस्जिदों के आस पास तैनात कर चाक चौबंद रहा।

ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया। ईद की नमाज को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। हजारों लोग ईद की नमाज़ अदा करने के लिए सुबह से ही नजदीकी मस्जिदों में एकत्रित हो गए जिसके बाद अलग अलग मस्जिदों में करीब नौ से दस बजे तक नमाज अदा करते हुए सभी रोजेदारों ने देश में अमन,शांति बनी रहने के लिए दुआ मांगी। इस दौरान तेज धूप की तपिश में भी नमाजियों का जज्बा देखने लायक था। जो ईश्वर के प्रति आस्था दिखाते हुए आसमान से बरस रही आग को भी इनके कदम टस से मस नहीं कर सके। नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सीओ की अगुवाई में चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

ईद उल फितर के त्योहार पर कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ धौरहरा पीपी सिंह,थानाध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने स्वयं संभालते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को अलग अलग मस्जिदों के आस पास तैनात कर स्वयं क्षेत्र में बने रहे। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईदगाहों,कस्बों व गावों में भी पुलिस बल की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Religion

क्या आप जानते हैं नवांश कुण्डली का महत्व और प्रभाव, यदि नहीं तो यह लेख जरूर पढ़ें…

देव नवांश, नर नवांश और राक्षस नवांश के नाम से जाने जाते हैं नवमांश यदि ग्रह अच्छी स्थिति या उच्च के हों तो वर्गोत्तम की स्थिति होती है उत्पन्न -राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष में नवमांश कुण्डली को कुण्डली का पूरक माना गया है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कुण्डली मानी जाती है क्योंकि […]

Read More
Religion

चल रहा है बहुत ही पुण्य मास, करें केवल दो छोटे उपाय और पायें सुख, शांति और स्थिर लक्ष्मी

पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलाने वाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है वैशाख मास, जानें इसका महात्म्य पं. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ वैशाख मासः पद्म पुराण के अनुसार इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय […]

Read More