मुख्यमंत्री धामी ने 1456 यवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

नया लुक ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इसमें लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी और उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं।

ये भी पढ़े

प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में कार्रवाई जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर नियुक्ति अभ्यर्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, साथ ही राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव निर्धारण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण की भावना के साथ करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेंगे।

ये भी पढ़े

पीजी डाक्टरों के अर्धनग्न डांस और हुड़दंग मामले मे प्रबंधन ने की कारवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य की शासन व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण आधार उसका प्रशासनिक तंत्र होता है। सचिवालय को राज्य की शासन व्यवस्था का मस्तिष्क कह सकते हैं, क्योंकि यहीं पर नीतियां बनती हैं, निर्णय लिए जाते हैं और विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का खाका तैयार किया जाता है। इस पूरी व्यवस्था को प्रभावी बनाने में समीक्षा अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलती है, तो वह अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ समाज और देश के लिए भी अमूल्य योगदान देता है। शिक्षक के कर्तव्य है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उनके भीतर समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना का भी संचार करें, जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें।

ये भी पढ़े

पेट दर्द का उपचार कराने पहुंची किशोरी निकली गर्भवती

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार सालों में राज्य में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी में सेवायोजित किया जा चुका है। यह संख्या राज्य के गठन के पश्चात् से पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में मिली कुल नौकरियों से दो गुना से भी अधिक हैं। आज हमारे युवा पारदर्शी व्यवस्था और मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों में अवसर पा रहे हैं। हाल ही में हरिद्वार के एक परीक्षा सेंटर पर एक व्यक्ति द्वारा नकल का एक प्रकरण सामने आया था। सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले की जांच के एसआईटी का गठन किया। युवाओं के हितों की रक्षा के लिए और युवाओं की मांग पर सीबीआई जांच की संस्तुति प्रदान कर पेपर को निरस्त करने का भी निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं युवाओं के पास धरनास्थल पर जाकर उनकी सभी न्यायोचित मांगों को मानने का आश्वासन दिया।

Crime News homeslider Uttarakhand

खटीमा में चाकूबाजी में एक युवक की मौत के बाद तनाव

खटीमा। उत्तराखंड के खटीमा में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक की मौत की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन भड़क गए और गैर हिंदुओं की दुकान बंद करा दी। जिस चाय की दुकान पर यह घटना हुई थी, उस दुकान […]

Read More
Uttarakhand

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में नये साल के आगमन की तैयारियां जोरों पर, जाम ने दिक्कतें बढ़ाईं

नया लुक ब्यूरो  देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में क्रिसमस और नये साल को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नैनीताल और मसूरी में अभी से सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है। पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद पर्यटक जाम से जूझते रहे। हालांकि, जाम से निपटने के लिए पुलिस ने शटल सेवा का संचालन भी […]

Read More
homeslider Uttarakhand

उत्तराखंड में 50 रोप वे बनाये जायेंगे, प्रस्तावों में कैंची धाम भी शामिल

नया लुक ब्यूरो देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश भर के लिए 50 रोप वे प्रस्तावित किए हैं जिनमें से 6 प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया गया है। जिसमें सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब प्रोजेक्ट्स का कार्य आवंटन कर दिया गया है। काठगोदाम से हनुमानगढ़ी मंदिर, नैनीताल अनुमोदन के […]

Read More