भूकंप प्रभावित नेपाल में भारत की सहायता से बनाए जा रहे घरों की शुरुआती खेप तैयार

शाश्वत तिवारी

भूकंप प्रभावित नेपाल के जाजरकोट जिले में भारत की आर्थिक सहायता से बनाए जा रहे घरों की शुरुआती खेप तैयार हो चुकी है, जिन्हें अब जरूरतमंदों को सौंपा जाएगा। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा जाजरकोट में 200 पूर्व-निर्मित (प्री-फैब्रिकेटेड) घरों में से पहले की स्थापना पूरी हो चुकी है। इन्हें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की हाल की काठमांडू यात्रा के दौरान नेपाल सरकार को हैंडओवर किया गया था।

हाल ही में चार जनवरी को नेपाल के दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भूकंप से उबरने के लिए नेपाल को एक हजार करोड़ नेपाली रुपये (करीब 7.5 करोड़ डॉलर) की सहायता की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने नेपाल को भूकंप सहायता की पहली किस्त भी सौंपी थी। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के बयान में कहा गया है। राहत आपूर्ति के लिए भारत की ओर से 200 घर, 1200 कंबल, 150 तंबू और 2000 स्लीपिंग बैग की सहायता दी जा रही है।

दरअसल नेपाल में पिछले साल नवंबर में आए भूकंप के बाद लोगों को अपने घरों के पुनर्निर्माण और जिंदगी को पटरी पर लाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि भूकंप के बाद मुसीबत में घिरे नेपाल की मदद के लिए भारत ही सबसे पहले मदद के लिए आगे आया था। भूकंप के बाद भारत सरकार ने अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर काम करते हुए तुरंत मदद भेजी थी। भारत ने तब मिलिट्री एयरक्राफ्ट से नेपाल को दवाएं और राहत सामग्री भेजी थी और भारत अभी भी इसी नीति पर चलते हुए लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद कर रहा है।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More