सपने में दुल्हन देखने के क्या होते हैं शुभ-अशुभ संकेत?

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, मनुष्य जो भी सपने देखता है, वह आने वाले भविष्य में होने वाली घटना के बारे में संकेत देता है, जिसके कारण मनुष्य को उस अनहोनी से सचेत होने का मौका मिल जाता है। सपने हमें एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। जब हम अपने असली व्यक्तित्व को छोड़कर सपनों की दुनिया में जाते हैं, तो उसे स्वप्न लोक कहा जाता है। हम सभी लोगों को अलग-अलग सपने आते हैं। कुछ लोगों के सपने अच्छे होते हैं तो कुछ लोगों के सपने बुरे होते हैं। सपनों पर किसी का वश नहीं होता। स्वप्न शास्त्र की मानें तो आने वाले हर एक सपने का कुछ ना कुछ अर्थ निकलता है। माना जाता है कि सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ हमे संकेत करते हैं। यदि आपको सपने में दुल्हन दिखती है तो इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है।

दुल्हन देखना : यदि आप लड़के हैं और अभी तक आपकी शादी नहीं हुई है और ऐसे में आपको यदि दुल्हन सपने में देखने को मिलती है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके आने वाले जीवन में आपको खुशियां मिलने वाली हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यापार में तरक्की मिलेगी और यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है।

बहुत सारी दुल्हन को देखना

ज्योतिष शास्त्र और स्वप्न शास्त्र मानता है कि यदि किसी व्यक्ति को सपने में बहुत सारी दुल्हनें एक साथ दिखाई देती हैं तो ये उसके लिए एक शुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि जल्दी आपके जीवन में अलग-अलग जगहों से बहुत सारी खुशियां आने वाली हैं और आपके आने वाले भविष्य में आपके कार्यक्षेत्र की सभी परेशानियां खत्म होने वाली है।

ये भी पढ़ें

ASP के इकलौते बेटे की सड़क दुघर्टना में मौत

दुल्हन को रोते हुए देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में दुल्हन को रोते हुए देखता है या फिर परेशान होते हुए देखता है तो यह सपना अशुभ सपना माना जाता है। ऐसे सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में परेशानियां शुरू होने वाली है। इस सपने का अर्थ निकलता है कि आपके जीवन में एक के बाद एक छोटी-छोटी परेशानियां आती रहेंगी, जिसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं।

दुल्हन को हंसते हुए देखना

यदि सपने में कोई व्यक्ति दुल्हन को हंसते हुए या फिर खुश देखता है तो यह सपना उसके लिए बहुत शुभ माना गया है। इसके अनुसार, आपके घर में बहुत सारी खुशियां आने वाली हैं। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके घर कोई नन्हा मेहमान आ सकता है और यदि आप शादीशुदा नहीं है तो जल्द ही आपकी शादी हो सकती है।

Religion

बस्तर का एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग दंतेवाड़ा की मावली गुड़ी में

करीब एक हजार साल पुराना है यह शिवलिंग बस्तर में छिंदक नागवंशी राजाओं का वर्चस्व रहा है और यह शिव उपासक थे, इसलिए पूरे बस्तर में शिव परिवार की प्रतिमाएं सर्वाधिक हैं किंतु दक्षिणमुखी शिवलिंग सिर्फ एक है। यह शिवलिंग दंतेवाड़ा में मावली माता मंदिर परिसर में है। यह करीब एक हज़ार साल पुराना तथा […]

Read More
Religion

चलने-फिरने में अक्षम युवती दर्शन को पहुंची

अयोध्या। 8मई। चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ युवती ने सुविधापूर्वक श्री राम लला का दर्शन किया। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए मंदिर परिसर में की गई व्यवस्था की सराहना की। 26 वर्षीय भावना चलना-फिरना तो दूर उठकर खड़ी भी नहीं हो सकती। अलबत्ता, समझने, बोलने में कोई दिक्कत नहीं है। वे अपने मां बाप के […]

Read More
Religion

ये 10 बातों से जान जाएंगे कि मूल में पैदा हुआ बालक होगा कैसा…?

यदि आपका या आपके बच्चे का जन्म मूल में हुआ है तो… मूल नक्षत्र में जन्मे बालक का कैसा होता है स्वभाव और भविष्य राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद नक्षत्र मंडल में मूल का स्थान 19वां है। ‘मूल’ का अर्थ ‘जड़’ होता है। राशि और नक्षत्र के एक ही स्थान पर उदय और मिलन के […]

Read More