निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें: SDM

  • पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के आई कार्ड का हुआ वितरण
  • SDM को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

चौरी चौरा/गोरखपुर। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लव के आई कार्ड वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शिवम सिंह ने कहा कि प्रशासन और मीडिया एक दूसरे का हिस्सा हैं। एक पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को दिखाने का काम करता है। पत्रकारों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता के साथ करना होगा। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि चौरीचौरा की मीडिया अन्य जगहों की अपेक्षा काफी सक्रिय है। कोई भी व्यक्ति अपने मे पूर्ण नहीं है। हमें एक दूसरे से सीखने की जरूरत है। सीखने की कोशिश होनी चाहिए।

पत्रकारों का समाज के प्रति महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण दायित्व है। अपने दायित्वों को समझते हुए हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी सूचनाएं हैं जो हमे एक दूसरे से मिलती हैं। हमे आपसी सहयोग से काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले मई माह में प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण और छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, रामप्रताप विश्वकर्मा, प्रमोद जायसवाल, लाल विश्वकर्मा, सुनील कुमार, रामानन्द पांडेय, डॉ. अरविंद कुमार, संजय कश्यप सहित कई अन्य ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने किया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने SDM को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर डॉ. सतीश चन्द यादव, अश्वनी मोदनवाल, धनन्जय पांडेय, जसवीर मोदनवाल, विनोद सिंह, अनिल वर्मा, मुंजेश प्रजापति, कृष्णा कुमार, अजय जायसवाल, रामबाबू जायसवाल, राजेश वर्मा, रंजीत जायसवाल, राजेश जायसवाल, धीरज पांडेय, विनोद गुप्ता, आशुतोष पांडेय, राजकुमार वर्मा, दुर्गेश तिवारी, सर्वेश तिवारी, चन्दन जायसवाल, रितेश गुप्ता, हरीश राय, कृपाशंकर चौधरी, कमलेश पासवान, विनय कुमार मिश्रा सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More