नवरात्रि पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु चला विशेष अभियान

नन्हें खान

देवरिया। सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि 26 मार्च 2023 एवं 27 मार्च 2023 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नवरात्रि पर्व के अवसर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कुल 03 नमूनें संग्रहित किए गए। बीते दिनों 26 मार्च 2023 को, मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कनक स्वीट हाउस सलेमपुर से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। निरीक्षण के दौरान कनक स्वीट हाउस सलेमपुर के विनिर्माण इकाई में खाद्य पंजीकरण सभी दृश्य स्थान पर प्रदर्शित नहीं पाया गया। सीलिंग में जाला लगा हुआ है। डीप फ्रीजर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं है।

चूल्हे के आस-पास उचित साफ-सफाई नहीं पाई गई। फर्श पर जगह-जगह गढ्ढे बने हुए जिसमें पानी जमा हुआ है। विनिर्माण इकाई में स्थापित ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है फर्श पर पानी जमा है। रॉ मटेरियल का रखरखाव संतोषजनक नहीं है। उपरोक्त कमियों के सुधार हेतु FSSA की धारा 32 के अनुसार सुधार की सूचना, विभाग द्वारा जारी की गई। सुधार न किए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी बरहज द्वारा उपलब्ध कराए गए पुलिस बल के साथ की गई कार्यवाही के संबंध में बताया है कि संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पैना रोड बरहज देवरिया से रुदल गुप्ता s/० लाल प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से बूंदी का लड्डू नमूना संग्रहित किया गया। सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मेन चौक बरहज बाजार से अनुराग स्वीट्स के प्रतिष्ठान से इमरती का नमूना संग्रहित किया गया।

FSW (Food Safety on Wheels) (सचल खाद्य प्रयोगशाला) द्वारा कृत कार्यवाही के विवरण में उन्होंने बताया है कि सहायक आयुक्त खाद्य गोरखपुर मंडल गोरखपुर द्वारा प्रदत एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से सुरौली पैकौली बाजार में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 25 नमूने जांच किए गए जिनमें छेने की मिठाई के 02 नमूना, कलाकंद 01 नमूना, बर्फी 01 नमूना, डोडा मिठाई 01 नमूना, बेसन का लड्डू 01 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। कतरारी चौराहे पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 25 नमूने जांच किए गए जिनमें रसगुल्ला का 03 नमूना, छेने की मिठाई 01 नमूना, पनीर का 02 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।
मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं मनीष मल्ल, सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। संग्रहित किए गए नमूनें खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर Fssa act 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त अभियान निरंतर 30 मार्च तक तक जारी रहेगा।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More