फ्लिपकार्ट ने किसानों, FPO को समर्थन देने और भारत में कृषि के विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘समर्थ कृषि’ कार्यक्रम शुरू किया,

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  (Flipkart India Private Limited) ने भारत के कृषक समुदायों और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को अपने मंच के माध्यम से देश भर के बाज़ार तक पहुंच और मोलभाव की ज्‍या शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से ‘फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि’ कार्यक्रम शुरू किया। भारतीय किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, ‘फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि’  (‘Flipkart Enabled Agriculture’) कार्यक्रम का उद्देश्‍य बाज़ार पहुंच प्रदान करने और किसानों की क्षमता निर्माण करना है। इसके अतिरिक्त, यह उन्हें निरंतर विकास करने, बाज़ार के लिए तैयार होने और प्रासंगिक साझेदारी के माध्यम से मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में मदद करेगा। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में किसानों और FPO को उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए टैक्‍नोलॉजीज और सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्‍हें कुशल बनाया जाएगा।

फ्लिपकार्ट इंडिया ने FPO को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए कई उद्योग और सरकारी निकायों के साथ सक्रिय भागीदारी और सहयोग किया है – जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों के कृषि विभाग शामिल हैं। इन साझेदारियों के माध्यम से फ्लिपकार्ट इंडिया सीधे किसानों और FPO से दालें, बाजरा तथा साबुत मसाले की आपूर्ति लेने में सक्षम हुआ है, जिससे स्थानीय कृषि-अर्थव्यवस्था और पूरे भारत में हज़ारों किसानों की आजीविका को बढ़ावा मिला है।

फ्लिपकार्ट समूह के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, कि फ्लिपकार्ट इंडिया का किसानों और FPO के साथ गठजोड़ स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के रास्ते बनाने तथा राष्ट्रव्यापी स्तर पर उनकी उपज को बढ़ावा देने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। टैक्‍नोलॉजी, इनोवेशन और ई-कॉमर्स की क्षमता का उपयोग करके, फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि कार्यक्रम भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा और मूल्य श्रृंखला में किसानों से लेकर उपभोक्ताओं तक सभी को लाभान्वित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय कृषि क्षेत्र और ग्रामीण समुदायों के बीच महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है।’ चावल, दालें, साबुत मसाले, आटा, बाजरा आदि जैसी 100 से अधिक जिंसों को कवर करने वाला यह कार्यक्रम स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा और फ्लिपकार्ट इंडिया के 450 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करेगा।

समर्थ कृषि कार्यक्रम का उद्देश्य 2023 के अंत तक आजीविका को बढ़ाकर और 2,500 FPO के साथ जुड़कर कृषि क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन को और अधिक समावेशी बनाना है। फ्लिपकार्ट इंडिया पहले ही देश भर में कई FPO जैसे ABY फार्मर्स, सत्य साई मैक फेड, जन जीवन, निराला हर्बल, सह्याद्री फार्म्स सप्लाई चेन और अन्य से जुड़ चुका है। अभी तक, फ्लिपकार्ट इंडिया ने 10,000 से अधिक किसानों को उत्पाद की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा पर प्रशिक्षित किया है, जबकि उन्हें अपनी बाज़ार पहुंच का विस्तार करने में सक्षम बनाया है।

 

 

Business

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने पेंशन योजना पर कही दो टूक

अब समय है कुछ नया करने का, केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भरता नाकाफी: मोहंती पुणे। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने कहा कि एक मजबूत सेवानिवृत्ति कोष के निर्माण के लिए केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भर रहना नाकाफी है। मोहंती ने कॉर्पोरेट के साथ सेवानिवृत्ति […]

Read More
Business

सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग के जरिए 1.44 अरब डॉलर जुटाने को तैयार अडानी कनेक्स, पढ़ें दो और बिजनेस खबरें…

अहमदाबाद। अडानी एंटरप्राइजेज और एज कनेक्स के संयुक्त उपक्रम अडानी कनेक्स ने 1.44 अरब डॉलर तक जुटाने के लिए भारत की सबसे बड़ी सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग स्थापित की है। कम्पनी ने रविवार को यहां जारी बयान में बताया कि यह लेन-देन अडानीकनेक्स के निर्माण कारोबार में वित्तपोषण पूल को 1.65 अरब डॉलर तक बढ़ा देगा। […]

Read More
Business

निसान ने नई दिल्ली में बढ़ाया नेटवर्क, नया शोरूम और 2 नए डिस्पले सेन्टर समेत खोले चार नए टचपॉइंट्स

नए टचपॉइंट्स में 1 शोरूम, 2 डिस्प्ले सेंटर और बॉडी शॉप के साथ एक सर्विस वर्कशॉप शामिल है देशभर में निसान टचपॉइंट्स की संख्या 270 पर पहुंची   नई दिल्ली, 20 अप्रैल, 2024: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने दिल्ली में चार नए कस्टमर टचपॉइंट्स लॉन्च कर दिए हैं। नई लॉन्चिंग के साथ देशभर में निसान टचपॉइंट्स […]

Read More