मानव की सेवा सबसे बडा धर्म व ईश्वरीय गुण : डॉ. दिनेश शर्मा 

लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मानव की सेवा ही सबसे बडॉ धर्म  व ईश्वरीय गुण है। ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में आज  ऐसे चिकित्सक नि:शुल्क चिकित्सा  प्रदान करने के लिए आए है। जिनसे उपचार कराने के लिए लम्बा इंतजार तक करना पडता है। हर क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक  चिकित्सा सेवा देने के लिए मौजूद हैं। यहां पर फ्री में उपचार व दवा वितरण के साथ ही भविष्य के स्वास्थ्य के लिए सलाह भी दी जाएगी।  उनका कहना था कि कार्यक्रम के आयोजक राजीव मिश्र के लिए समाज की सेवा एक जूनून की तरह  है। ऐसा लगते हैं कि सेवा करते हुए वे थकते नहीं हैं इसीलिए लगातार ऐसे आयोजन करते रहते हैं। ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में  भी  सेवा कार्य को जारी रखा था। उनके इस कार्य में मौसम भी बाधा नहीं बन पाता है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक राजीव  मिश्र ने अपनी पत्नी के निधन के बाद  उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए जनसेवा का जो तरीका अपनाया है वह अनुकरणीय है। शिविर में  डॉ  दीपक अग्रवाल, डॉ तरुण पाल, डॉ लोकेश कुमार, डॉ प्रिया, डॉ गायत्री, डॉ शालिनी गुप्ता, डॉ  अंकित कुमार, डॉ युवराज गुप्ता, डॉ विनोद कुमार पटेल, डॉ  रुचि गोयल, डॉ  शिवानी चतुर्वेदी , डॉ  राधिका रंजन, डॉ हेरा फातिमा, डॉ स्नेहा अग्रवाल, डॉ माविया खान, डॉ राहुल, डॉ  गुंजन भार्गव, डॉ  राजीव मिश्र ने मरीजों का उपचार कर सलाह दी। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।

उन्होंने इंदिरा  नगर मुंशी पुलिया पर  पूर्व पार्षद वीरेंद्र कुमार जैसवानी स्मृति समिति द्वारा आयोजित रामायण पाठ में सम्मिलित होकर विशाल भंडॉ रे में प्रसाद वितरण किया। डॉ शर्मा ने  महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर  पूर्व पार्षद अखिलेश गिरी द्वारा  शक्ति विकास नगर में बाबा विश्वनाथ धाम शिव मंदिर पर आयोजित भंडॉ रा मे  प्रसाद ग्रहण कर बाबा के दर्शन किए तथा ओमकारेश्वर मंदिर सेक्टर 12 इंदिरा नगर में आयोजित रामायण पाठ में सम्मिलित होकर प्रसाद वितरण किया।  इन कार्यक्रमों में  सयुक्ता भाटिया  पूर्व महापौर, सुधाकर त्रिपाठी अनुराग मिश्रा अन्नू पूर्व पार्षद,  गौरव महेश्वरी मीडिया पैनलिस्ट योगेश चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद पीएन सिंह, राम मोहन अग्रवाल सुभाष शर्मा , प्रमुख रूप से उपस्थित  रहे।

 

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More