महराजगंज में बवाल: जायदाद को लेकर दो गुटों में चली गोली, प्रधान समेत दो घायल

उमेश तिवारी


नौतनवा । महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बुधवार को जायदाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट के आक्रोशित व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद दूसरे गुट के व्यक्तियों ने अपनी सुरक्षा करते हुए आक्रोशित व्यक्ति से पिस्टल छीन पुनः फायरिंग कर दिया। जिसमें प्रधान समेत दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर एक व्यक्ति की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंच कर व घायलों से बात कर घटना की जानकारी ली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पूछताछ में पहले गुट के घायल वैष्णवी पटेल (45) ने कहा कि पड़ोसी से जायदाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसे लेकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे कहासुनी हो रही थी। दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो उठे। उनसे बचने के लिए उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। उसके बाद उन लोगों ने पिस्टल छीन पुनः हमारे ऊपर फायर कर दिया। जिस दौरान गोली लगने से वह घायल हो गए।

दूसरे गुट के घायल ग्राम प्रधान नीरज पटेल ने पूछताछ में कहा कि जायदाद को लेकर कहासुनी से आक्रोशित पड़ोसी द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई गई जिससे वह घायल हो गए। घायल वैष्णवी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे घायल ग्राम प्रधान नीरज पटेल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि घायलों से घटना की जानकारी ली गई है। मौके से पिस्टल बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

गोली चलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रायपुर गांव में जायदाद विवाद को लेकर दो गुटों में हुई विवाद के दौरान चली गोली से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ में जुट गई है।

पहले भी हो चुका है विवाद

गांव के चौराहे और गलियों में ग्रामीण हो रही चर्चा के मुताबिक जायदाद को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। लेकिन इस बार दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जान लेने की नियत से हमला बोला था। गनीमत रहा कि कोई बड़ी अनहोनी नही हुई।

कोर्ट में लंबित है मामला

पुलिस के पूछताछ में सामने आया कि जिस जायदाद को लेकर अक्सर दोनों गुटों के बीच विवाद होता रहता है। उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। निर्णय से पहले दोनों पक्ष उक्त जायदाद पर काबिज होना चाहते हैं।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More