CDO ने कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ की समीक्षा बैठक

नन्हें खान

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ विकास भवन के गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, नहर को निर्देशित किया गया कि समय से नहरों की सफाई कराकर जनपद की सभी नहरों में पानी टेल तक पहुंचाया जाय। अधिशासी अभियन्ता, नलकूप द्वारा समस्त नलकूपों की सूची उपलब्ध करा दिया गया है जिसकी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीम बनाकर नलकूपों की जांच कराई जायेगी। जिससे पता लगाया जा सक कि जनपद में कितने नलकूप खराब हैं। विद्युत दोष से सात नलकूप मोटर जलने की वजह से 18 जनवरी, 2023 से खराब पाया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, सलेमपुर की स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।

कृषि विभाग की समीक्षा में पाया गया कि एक्सपोजर विजिट प्रदेश के अन्दर एवं प्रदेश के बाहर शत-प्रतिशत नहीं कराया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक, देवरिया को निर्देशित किया गया कि एक्सपोजर विजिट कृषक प्रशिक्षण, बी०एफ०ए०सी० की बैठक समय से लक्ष्य के सापेक्ष करा लिया जाय। सोलर पम्प योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु कुल 418 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष कुल 268 कृषकों ने बुकिंग कराकर टोकन मनी जमा किया गया है एवं 268 कृषकों का बोरिंग सत्यापन कराया जा चुका है तथा अब तक 184 सोलर पम्प की स्थापना कराया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सोलर पम्प की स्थापना में गति लाई जाय। पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना  के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद में कुल 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष 115.87 लाख रूपये की पूर्ति किया जा चुका है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि इस माह के अन्त तक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति कराया जाय। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जितने रसायनों का आवंटन हुआ है इस माह के अन्त तक वितरण कराकर डी०बी०टी० की कार्यवाही की जायेगी। कृषि रक्षा उपकरणों में लक्ष्य के सापेक्ष वितरण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रचार-प्रसार कराकर पूर्ति शत-प्रतिशत करायें। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि आर०के०वी०वाई० योजना में केला में 20 हे0 के सापेक्ष पूर्ति 20 हे0 दिखाया गया है मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि 14 फरवरी, 2023 तक सत्यापन कराकर 18 फरवरी तक भुगतान करायें।

संरक्षित खेती हेतु शेड का निर्माण करा लिया गया है। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, देवरिया द्वारा बीज वितरण कार्य में पूर्ति दिखाया गया है जबकि वितरण नहीं कराया गया है तथा आकांक्षात्मक विकास खण्डों में भी बीज वितरण नहीं कराया गया है इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही  रिपोर्ट में बजट भी अंकन करने के निर्देश दिये गये। मत्स्य सम्पदा योजना में 214.6500 लाख रू0 के सापेक्ष 137.1650 रू0 मात्र व्यय किया गया है जो बहुत कम है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि आवंटित धनराशित सापेक्ष पूर्ति करें। किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवंटित लक्ष्य 1392 के सापेक्ष मात्र 826 का प्रस्ताव अब तक प्रेषित किया गया है, जो बहुत ही कम है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो बार स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद भी पूर्ति में सुधार नहीं लाया गया है। क्यों न इस लापरवाही के कारण आपके विरूद्ध शासन को भेज दिया जाय कि आपके द्वारा कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। बैठक में विकेश कुमार उप कृषि निदेशक मु० मुजम्मिल जिला कृषि अधिकारी, अरूणेश कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक, रतनशंकर ओझा जिला कृषि रक्षा अधिकारी, नन्द किशोर जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, डा घनश्याम वर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी अधिशासी अभियन्ता सिचाई,  आर०एस० यादव, जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार, सहायक निबन्धक सहकारी समितिया अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युल सलेमपुर, नरसिंह यादव, अधिशासी अभियन्ता, ट्यूबवेल, अधिशासी अभियन्ता, नहर उपस्थित थे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More