क्या आप भी रखते हैं गाड़ी की डिक्की में ये चीजें? आज ही निकालें बाहर नहीं तो झेलना पड़ेगा शनि का कहर

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


लोहे की वस्तुओं का सीधा संबंध शनि देव से होता है और यही वजह है कि गाड़ी खरीदने या इससे जुड़े किसी काम के लिए पहले कई बातों को ध्यान में रखा जाता है। आमतौर पर कुंडली में मौजूद ग्रह, नक्षत्रों का मनुष्य के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है और ऐसे में ग्रहों को शांत रखने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारे आस-पास मौजूद हर एक चीज पर किसी न किसी तरह ग्रहों का प्रभाव पड़ता है। इसी प्रभाव के कारण जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ग्रहों में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है और लोहे या लोहे से बनी वस्तु​ओं का सीधा संबंध शनि ग्रह से है। इसलिए लोग गाड़ी खरीदने से पहले दिन व समय अवश्य देखते हैं। क्योंकि लोहे से बनी गाड़ी का संबंध शनि से माना गया है। ऐसे में गाड़ी को लेकर की गई कुछ गलतियां शनिदेव को नाराज कर सकती हैं और आपको उनका प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

न रखें गाड़ी की डिक्की में ये सामान

कार, बाइक या स्कूटी कोई भी वाहन क्यों न हो, आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गाड़ी की डिक्की में बहुत सा सामान रखते हैं और कई बार इसमें कुछ फालतू सामान भी होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गाड़ी की डिक्की में रखा फालतू सामान आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

राज खोलता है स्त्री की कुंडली का सप्तम भाव

क्योंकि इससे शनि देव नाराज होते हैं और कुंडली पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गाड़ी में स्टेपनी और टूल किट जैसी आवश्यक चीजें हमेशा होनी चाहिए। लेकिन बेकार व पुराने बिल, कागज और खराब बोतलें आदि डिक्की में रखना ठीक नहीं माना जाता। इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जो कि आपको कई मामलों में नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि गाड़ी की डिक्की हमेशा साफ-सुथरी होन चाहिए।

गाड़ी का खराब होना शनि का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी गाड़ी बार-बार खराब हो रही है। तो यह शनि दोष की वजह से भी हो सकता है। क्योंकि शनि दोष के कारण गाड़ी खराब होती है या दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए समय-समय पर गाड़ी की सफाई और सर्विस कराते रहें। ताकि आपकी कुंडली में शनि दोष का प्रभाव न पड़े।

Religion

जानें कुंडली में क्या होता है चंद्र मंगल योग, किन लोगों के लिए होता है विशेष लाभकारी

जिन जातकों का जन्म चंद्र मंगल योग में होता है वे होते हैं क्रोधी, लेकिन जीवन में कभी मानते नहीं हार कुंडली के पांचवें घर में यह योग बने तो जातक को शुभ फल प्रदान करता है धन, समृद्धि, कलात्मकता राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में […]

Read More
Religion

यदि घर के अंदर ऐसे रखे जाएँगे गणेश जी तो घर में नहीं आएगी विघ्न, बाधा, दूर हो जाएँगे सभी कष्ट

घर में कैसे रखे गणेश की मूर्तिः वास्तु अनुसार करें गणपति की स्थापना सुख, शांति, समृद्धि की चाह रखने वालों को सफेद रंग के विनायक की मूर्ति लाना चाहिए डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ गणपति को पुराणों में विघ्नकर्ता और हर्ता दोनों कहा गया है। ऐसे में गणेश जी की मूर्ति घर में है तो आपको […]

Read More
Religion

जीवन में रामत्व: केवल राम के आदर्शों को जीवन में शामिल करके आप बन सकते हैं सफल

राम का जीवन आम जनमानस के समक्ष ऐसे आदर्श के छाप, संदेश और उदाहरण से भरा हुआ है बच्चों को राम के जीवन से राम के आदर्शों से प्रेरणा दें जिससे वो भारतीय होने पर गर्व कर सकें ऋचा सिंह वर्तमान में युवा और बच्चों को राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि हमें […]

Read More