भूकंप से तबाह तुर्की: भारत ने सबसे पहले वायुसेना से भेजी मदद

शाश्वत तिवारी


सोमवार की सुबह तुर्की और सीरिया में एक के बाद एक करके लगातार तीन भूकंप आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर बताई जा रही है। इस हादसे ने दोनों देशों में तबाही मचा दी है। ऐसे में भारत ने सबसे पहले भूकंप पीड़ित इलाकों में मदद का ऐलान किया और राहत एवं सामग्री का पहला जत्था रवाना कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आपदा पर अफसोस जाहिर किया और एक अच्छे पड़ोसी का दायित्व निभाते हुए पूरी मदद का आश्वासन दिया। पीएमओ के ऐलान के तुरंत बाद ही एनडीआरएफ की दो टीमें कुछ राहत सामग्री के साथ भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हो गयीं। भारतीय वायुसेना विमान में भूकंप राहत सामग्री, अपडेटेड ड्रिलिंग मशीन, राहत एवं बचाव दल जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं, इन सब को भेजा गया है।

भारत इस विपत्ति के समय पूरी तरह से भूकंप पीड़ितों के साथ खड़ा है। भारत के पीएमओ से मदद के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही वायुसेना का एक विमान राहत सामग्री डॉग स्क्वॉड और NDRF  जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है भेज दिया गया है। भारत की तरफ से मंगलवार को भी डॉग स्क्वायड, खोज और बचाव उपकरण, निकासी उपकरण और वाहनों सहित टीमें तुर्की के लिए रवाना हुईं हैं। भारत जरूरत के समय में तुर्की के लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा वहीँ तुर्की ने भी भारत की इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More