नेपाल सीमा पर अवांछनीय गतिविधियों पर रोक के लिए उच्चस्तरीय बैठक

DIG SSB ने की बैठक की अध्यक्षता


भैरहवा/नेपाल। SSB के गोरखपुर क्षेत्र के DIG  राजीव राना की अध्यक्षता में जिले के पुलिस व राजस्व अधिकारियों की बैठक में सीमा सुरक्षा के लिए जरूरी सूचनाएं आपस में आदान प्रदान करना सुनिश्चित किया गया। SSB, DIG ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत सभी एजेंसियों के मध्य अच्छे संबंध व आपसी तालमेल ज़रूरी है।

इससे सीमावर्ती इलाके में सक्रिय अपराधियों एवं देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने में सुविधा होगी। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना एकत्रित करना व उनको परस्पर अन्य एजेंसियों के साथ साझा कर समय पर उचित कार्यवाही राष्ट्र सुरक्षा के हित में अच्छा होगा। हम सीमा पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों वे राजस्व विभाग के साथ बेहतर तालमेल से ही उच्चतम सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।

नेपाल सीमा की उच्च स्तरीय सुरक्षा निमित्त आयोजित बैठक में ASP महराजगंज अतिश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार  स्वाति सिंह , SDM  दिनेश कुमार मिश्र व अन्य सरकारी एजेन्सीयों तथा क्षेत्र मुख्यालय गोरखपुर के अंतर्गत आने वाली सभी वाहिनियों के कमांडेंट, कार्यवाहक कमांडेंट उपस्थित थे। साथ बैठक किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारियों व उप महानिरीक्षक स्वागत किया गया। बैठक के दौरान महत्वपूर्ण बिंदु, जिसमे मानव तस्करी, नारकोटिक्स, खाद एवं चीनी की तस्करी, तथा नेपाल और भारत के संबंध व वर्तमान परिदृश्य और तीसरे देश के व्यक्तियों के आवागमन इत्यादि पर चर्चा की गई।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More