हैजा से लड़ने के लिए ओरल टीकों की 12 लाख खुराक हैती पहुंची

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि हैती में हैजा के प्रकोप से लड़ने के लिए ओरल टीकों की लगभग 12 लाख खुराक पोर्ट-ऑ-प्रिंस पहुंच चुकी है। संरा महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (PAHO) का हवाला देते हुए कहा, “टीकाकरण अभियान रविवार से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “टीके पहले हैती की राजधानी पोर्ट औ-प्रिंस के कुछ सबसे गरीब इलाकों के लोगों के साथ-साथ उत्तर में मिरेबालाइस के कम्यून में दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में देश भर में संदिग्ध मामलों की संख्या में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “दो दिन पहले तक यहां हैजा के 14,000 से अधिक संदिग्ध मामले थे।”पोर्ट-औ-प्रिंस अभी भी सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन दुर्भाग्य से पुष्टि के मामले अन्य स्थानों में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संरा इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में हैती की सरकार सहयोग कर रहा है। (वार्ता)

International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More